राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंची ED, मुख्यमंत्री केजरीवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज; 7 फरवरी को होगी सुनवाई
दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में समन जारी होने के बाद भी पेश नहीं होने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ ईडी राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंची है। इस केस में सुनवाई 7 फरवरी को होगी।ईडी ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय द्वारा पीएमएलए की धारा 50 के तहत जारी समन का अनुपालन नहीं किया गया है।
बता दें कि लोकसेवक के आदेश का पालन न करने पर IPC की धारा 174 के तहत शिकायत दर्ज की गई है।” ईडी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया है कि धारा 50 के तहत पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष एक व्यक्ति की मौजूदगी जरूरी है। बता दें कि अरविंद केजरीवाल के खिलाफ ईडी एक के बाद एक 5 समन जारी कर चुकी है। लेकिन केजरीवाल ईडी के सामने पेश नहीं हो रहे हैं। दिल्ली के सीएम ने इस सभी समन को गैरकानूनी बताते हुए ईडी के सामने पेश होने से इनकार कर दिया है।