आठवीं के छात्र ने ‘छुट्टी’ के लिए कर दी पहली क्लास के बच्चे की हत्या!
पश्चिम बंगाल (West Bengal) के एक स्कूल से पहली क्लास का एक छात्र लापता हो गया. उसे काफ़ी खोजा गया. दो दिन बाद उसकी लाश स्कूल के पास एक सुनसान तालाब के पास मिली. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला कि बच्चे के सिर पर वार किया गया था.
अब पुलिस को पता चला है कि उसी स्कूल के आठवीं क्लास के एक छात्र ने उसकी हत्या की है.
मामला पुरुलिया ज़िले के एक प्राइवेट स्कूल का है. मंगवलार, 30 जनवरी को लंच ब्रेक के दौरान बच्चा ग़ायब हुआ था, दो दिन बाद मृत पाया गया. पहले लगा था कि बच्चे की मौत तालाब में डूबने से हुई है. फिर पुलिस को जांच के दौरान कई सबूतों के आधार पर आठवीं क्लास के एक छात्र पर शक हुआ. वो मृत छात्र के लापता होने के बाद से ही स्कूल नहीं जा रहा था. जब पुलिस ने उससे सख़्ती से पूछताछ की, तो उसने हत्या की बात क़ुबूल कर ली.
-अमेरिका में मौत के साये में भारतीय छात्र, जंगल में मिला एक और शव
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक़, पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आठवीं के छात्र ने ‘छुट्टी’ के लिए बच्चे की हत्या कर दी. पुरुलिया के SP अभिजीत बनर्जी ने बताया आरोपी छात्र हॉस्टल में रहता था. एक हफ़्ते पहले ही हॉस्टल में आया था और घर वापस जाना चाहता था. उसने किसी से सुन रखा था कि किसी छात्र की मौत हो जाए, तो स्कूल वाले छुट्टी कर देते हैं. इसीलिए कथित तौर पर उसने छुट्टी के लिए हत्या कर दी.
पुलिस ने जानकारी दी कि आरोपी छात्र ने पहली क्लास के छात्र को लालच दिया और तालाब किनारे ले गया. वहां मौक़ा पाकर उसके सिर पर वार कर दिया और उसे तालाब में ही फेंक दिया.
-पहली क्लास के बच्चे ने टीचर को गोली मार दी!
स्कूल के हेड मास्टर युधिष्ठिर महतो ने स्थानीय मीडिया को बताया कि लड़का कुछ दिनों पहले ही हॉस्टल आया था. उसके बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं है. छात्र में वैसे कुछ असामान्य नहीं दिखा गया था.
आरोपी छात्र को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के सामने पेश किया गया. अब वहां से उसे सुधार गृह भेज दिया गया है.