आईंस्‍टीन ने बताया था अमीर बनने का आसान रास्‍ता, 1000 रुपये से भी बना लेंगे करोड़, जान लें निवेश का सबसे बड़ा फॉर्मूला

महान साइंटिस्‍ट और नोबल पुरस्‍कार विजेता अल्‍बर्ट आईंस्‍टीन (Albert Einstein Nobel prize) के दिमाग का लोहा आज भी पूरी दुनिया मानती है. उन्‍होंने विज्ञान की दुनिया को कई ऐसे तोहफे दिए, जो किसी चमत्‍कार से कम नहीं. ऐसी ही एक खोज निवेशकों के लिए भी की थी, जिसका इस्‍तेमाल कर छोटी सी पूंजी से पैसों का पहाड़ बना सकते हैं. यह खोज निवेश की दुनिया में एक चमत्‍कार की तरह थी और आईंस्‍टी ने भी इसे दुनिया का आठवां अजूबा बताया था.

दरअसल, आईंस्‍टीन ने अपनी खोज में तमाम फॉर्मूले के साथ कम्‍पाउंड इंट्रेस्‍ट (चक्रवृद्धि ब्‍याज) को भी शामिल किया था. उन्‍होंने कहा था कि अगर कोई निवेशक इस फॉर्मूले का सही से और जल्‍दी फायदा उठाना शुरू कर दे, तो उसका उसका पाई-पाई किया गया निवेश भी पैसों का पहाड़ बना सकता है. इस फॉर्मूले में इतनी ताकत है कि निवेश किए गए पैसे को दिन दूना रात चौगुना तरीके से बढ़ा सकता है और निवेशकों को उन पैसों पर भी लाभ दिलाता है, जो उन्‍होंने लगाए भी नहीं हैं.

कैसे काम काम करता है यह फॉर्मूला

चक्रवृद्धि ब्‍याज या कम्‍पाउंड इंट्रेस्‍ट (Power of Compounding) ) गणित का वह सिद्धांत है, जिसमें निवेशक को ब्‍याज पर भी ब्‍याज का भुगतान किया जाता है. मसलन किसी पैसे पर एक साल में जो ब्‍याज मिला है, उसके अगले साल मिलने वाला ब्‍याज मूलधन और पहले साल मिले ब्‍याज को जोड़कर दिया जाता है. इसी तरह साल दर साल यह रकम तेजी से बढ़ती चली जाती है, क्‍योंकि हर अगले साल में ब्‍याज की गणना आपके मूल रकम और पिछले वर्षों में मिले ब्‍याज को जोड़कर की जाती है.

किस तरह के निवेश पर मिला है यह ब्‍याज

बाजार में निवेश के कई विकल्‍प मौजूद हैं, लेकिन बैंक एफडी, सरकारी बचत योजनाओं, पीएफ और पीपीएफ जैसे विकल्‍पों में जहां सिंपल इंट्रेस्‍ट यानी सामान्‍य ब्‍याज का फॉर्मूला लागू होता है, वहीं म्‍यूचुअल फंड जैसे विकल्‍पों में चक्रवृद्धि ब्‍याज का फायदा मिलता है. जाहिर है कि बैंक एफडी या सरकारी बचत योजनाओं के मुकाबले म्‍यूचुअल फंड आपके पैसे जल्‍दी बड़ा कर देते हैं. कुछ बैंक कम्‍पाउंड इंट्रेस्‍ट वाली एफडी भी ऑफर करते हैं ।

आसान उदाहरण से समझें

मान लीजिए आपने 1 लाख रुपये की एफडी 5 साल के लिए कराई जिस पर सालाना 7 फीसदी का सामान्‍य ब्‍याज मिल रहा है. इस तरह आपको हर साल 7000 रुपये ब्‍याज के रूप में मिलेंगे और 5 साल बाद आपकी एफडी बढ़कर 1.35 लाख रुपये की हो जाएगी. अगर इसी एफडी पर आपको कम्‍पाउंड इंट्रेस्‍ट मिलना शुरू हो जाए तो समान ब्‍याज पर समान अवधि में आपको 1.40 लाख रुपये मिलेंगे यानी ब्‍याज के रूप में 5 हजार रुपये ज्‍यादा का भुगतान होगा.

हजार रुपये कैसे बन जाएंगे करोड़

कम्‍पाउंड इंट्रेस्‍ट की ताकत को समझना है तो आप म्‍यूचुअल फंड की सिप से समझ सकते हैं. अगर कोई 20 साल युवा सिर्फ 1 हजार रुपये हर महीने सिप में निवेश करना शुरू करता है तो उसके रिटायरमेंट तक यानी 60 साल की उम्र तक वह 4,80,000 रुपये का ही निवेश करेगा. म्‍यूचुअल फंड पर लंबी अवधि में अमूमन 12 फीसदी का रिटर्न मिल ही जाता है. इस लिहाज से 40 साल में कुल ब्‍याज 1,14,02,420 रुपये हो जाएगा और रिटर्न के रूप में कुल 1,18,82,420 रुपये का भुगतान होगा. यानी महज 1 हजार रुपये से शुरुआत करके भी वह युवक रिटायरमेंट तक करोड़ रुपये से ज्‍यादा का फंड तैयार कर लेगा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *