बुजुर्ग महिलाओं को झारखंड सरकार का बड़ा तोहफा, यूनिवर्सल पेंशन स्कीम के लिए जल्द शुरू होंगे चयन
झारखंड में मचे सियासी बवाल के बीच मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने राज्य की जनता को बड़ा तोहफा देते हुए 125 यूनिट बिजली मुफ्त देने का निर्णय लिया है. 100 यूनिट के बजाय अब 125 यूनिट बिजली सब्सिडी में बढ़ोतरी की गई है. इस संबंध में उन्होंने ऊर्जा विभाग को प्रस्ताव तैयार करने का उन्होंने निर्देश दिया है. इसके अलावा भी कई दिशा निर्देश दिए गए हैं, जिनमें यूनिवर्सल पेंशन स्कीम जैसी योजनाएं भी शामिल हैं.
रांची मेडिकल कॉलेज की राह आसान
सीएम ने रांची और बोकारो में मेडिकल कॉलेज खोले जाने को लेकर हो रही पहल के बारे में भी जानकारी ली. स्वास्थ्य विभाग की ओर से ]बताया गया कि बोकारो मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति मिल चुकी है और रांची मेडिकल कॉलेज के लिए डीपीआर बनाया जा रहा है. वहीं, रांची के परिसर में मेडिको सिटी बनाई जाएगी. मंत्रीपरिषद से इस प्रस्ताव को अप्रूवल मिलने के बाद इसका काम शुरू हो जाएगा. इसके अलावा यूनिवर्सल पेंशन स्कीम के लिए 50 सालों की आयु सीमा पूरी करने वाली महिलाओं के चयन का अभियान शुरू करने का भी निर्देश दिया गया है. साथ ही अनुसूचित जाति- जनजाति छात्रावास में रहने वाले विद्यार्थियों के भोजन की व्यवस्था और बहूमंजिला छात्रावास के निर्माण को लेकर भी इस बैठक में दिशा निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा सीएम पशुधन योजना के तहत सभी जिलों में पशु मेला लगाया जायगा. विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में प्राध्यापकों की नियुक्ति प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी. मुख्यमंत्री ग्रामीण गाड़ी योजना को तुरंत चालू करने का भी निर्देश दिया गया है.