चुनाव आयोग ने शरद पवार के गुट का नामकरण कर दिया है, नया नाम है…

शरद पवार (Sharad Pawar) की बनाई राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) तो भतीजे अजित पवार को मिल गई. अब चुनाव आयोग (Election Commission) से शरद पवार के नेतृत्व वाले दल को भी नाम मिल गया है.

NCP से अलग बने इस दल का नाम ‘राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरद चंद्र पवार’ होगा. इससे पहले चुनाव आयोग ने 6 फरवरी को फैसला दिया था कि ‘असली’ NCP के नाम और निशान पर अजित पवार के गुट का अधिकार होगा. साथ ही उसने सीनियर पवार और उनके गुट का नाम तय करने के लिए 24 घंटे का समय दिया था.

शरद पवार गुट ने भेजे थे तीन नाम

आयोग के निर्देश के तहत शरद पवार के दल ने 3 नाम सजेस्ट किए थे- “नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी एस”, “नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी शरद पवार” और “नेशनल कांग्रेस पार्टी शरद चंद्र पवार”. नए नाम के साथ नया निशान भी मिलना था. इसके लिए शरद पवार के खेमे ने ‘चाय का कप’, ‘सूर्यमुखी का फूल’ और ‘उगता सूरज’ बतौर चुनाव चिह्न प्रस्तावित किया था. फिलहाल क्लियर नहीं है कि इनमें से किसे पार्टी निशान बनाया गया है.

एक रिपोर्ट के अनुसार, शरद पवार गुट नए नाम का इस्तेमाल महाराष्ट्र में 27 फरवरी को होने वाले राज्यसभा चुनाव में इस्तेमाल कर सकता है. हालांकि, नए नाम और नए निशान से शरद पवार और उनका खेमा संतुष्ट नहीं होंगे. मंगलवार को आए चुनाव आयोग के फैसले के बाद ही उन्होंने असली NCP और उसके निशान पर अपना हक हासिल करने के लिए सुप्रीम कोर्ट जाने की घोषणा कर दी थी.

‘असली’ NCP अजीत के साथ

पिछले साल अजीत पवार ने बगावत करके शिंदे गुट का समर्थन कर दिया था. इसके बाद चाचा-भतीजे में ‘असली’ NCP को लेकर कवायद शुरू हुई. दोनों खेमे ने अपने-अपने तर्क दिए. मामला चुुनाव आयोग पहुंचा. आयोग ने 6 महीने तक चली 10 सुनवाई के बाद पार्टी का नाम NCP और चुनाव चिह्न ‘घड़ी’ अजित पवार के खेमे को दे दिया. ‘आजतक’ की रिपोर्ट के अनुसार, चुनाव आयोग ने तर्क दिया कि विधायकों की संख्या के बहुमत ने अजित गुट को NCP का नाम और चुनाव चिह्न हासिल करने में मदद की.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *