लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेगा चुनाव आयोग, 7 जनवरी से राज्यों का दौरा
निर्वाचन आयोग (Election Commission) 7 जनवरी यानी रविवार से लोकसभा चुनाव के लिए तैयारियों का जायजा लेने के लिए राज्यों के दौरे का शुभारंभ करेगा. निर्वाचन आयोग के उपायुक्तों ने पिछले दो महीनों में लगभग सभी राज्यों में चुनावी तैयारियों और बुनियादी चुनौतियों का जायजा लेने के लिए दौरा पूरा कर लिया है. लिहाजा अब वो मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार, आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय और अरुण गोयल के दौरे से पहले अपनी रिपोर्ट देते हुए इसके विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करेंगे.
निर्वाचन आयोग (ईसी) अगले हफ्ते आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु का दौरा कर लोकसभा चुनाव के लिए राज्यों की तैयारियां की समीक्षा शुरू करेगा. मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार, चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडे और अरुण गोयल 7 से 10 जनवरी के बीच आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु का दौरा करेंगे. यात्रा से पहले, उप निर्वाचन आयुक्त छह जनवरी को दोनों राज्यों में तैयारियों के बारे में पूर्ण आयोग को जानकारी देंगे. लोकसभा चुनाव की तैयारियों की निगरानी के लिए उप निर्वाचन आयुक्तों ने लगभग सभी राज्यों का दौरा किया है.