हिट हुआ चुनाव आयोग का सीविजिल, लोगों ने दर्ज करवाई 2.68 लाख शिकायतें
नई दिल्ली: चुनाव आयोग द्वारा आम जनता को चुनाव से संबंधित शिकायत दर्ज करवाने के लिए मुहैया करवाया गया पोर्टल सीविजिल आम लोगों में हिट हो गया है और इस पर शिकायतों का अंबार लग गया है।
पिछले एक महीने में आयोग के पास 2,68,080 शिकायतें दर्ज हुई हैं और इनमें से 2,67,762 शिकायतों पर कार्रवाई भी की गई है। आयोग ने 92 प्रतिशत शिकायतों का निपटारा शिकायत दर्ज होने के 100 मिनट के भीतर ही कर दिया है। चुनाव आयोग ने मंगलवार को यह आंकड़े जारी किए। आयोग ने कहा है कि इसमें से अधिकतर शिकायतें गैर कानूनी होर्डिंग्स और लोगों की निजी संपत्ति पर पोस्टर चिपकाने के अलावा तय समय के बाद हो रहे प्रचार को लेकर थीं, जिनका समय पर निपटारा कर दिया गया।
चुनाव आयोग ने कहा कि आयोग की तरफ से चुनाव के दौरान सारे राजनीतिक दलों को समान अवसर मुहैया करवाने के लिए पिछले एक महीने से लगातार काम जारी है और इस अवधि में 7 राजनीतिक दलों के 16 प्रतिनिधिमंडलों ने दिल्ली में आयोग अधिकारियों के साथ मुलाकात की है और चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर शिकायतें दर्ज करवाई हैं। इनके अलावा राज्य स्तर पर भी कई राजनीतिक दलों के लोग चुनाव आयोग के अधिकारियों से मिल रहे हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव की घोषणा से पहले ही देश के 800 जिला मैजिस्ट्रेटों और डी.ई.ओज को 10 बैचों में चुनाव प्रक्रिया सामान्य तौर पर चलाने के लिए ट्रेनिंग दी थी। आयोग की तरफ से बताया गया कि देश भर में राजनीतिक दलों ने 200 से ज्यादा शिकायतें दर्ज करवाई हैं, इनमें से 169 शिकायतों पर कार्रवाई की गई है। सबसे ज्यादा 59 शिकायतें कांग्रेस की तरफ से दर्ज हुईं, जिनमें से 51 पर कार्रवाई हुई, जबकि भाजपा ने कुल 51 शिकायतें दर्ज करवाईं, जिनमें से 38 पर कार्रवाई हुई है, अन्य राजनीतिक दलों द्वारा कुल 90 शिकायतें दर्ज करवाई के गईं, जिसमें से 80 शिकायतों पर कार्रवाई की गई।