Electric Car : जानें इलेक्ट्रिक कार पर कौन सा बैंक दे रहा 100 परसेंट लोन

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम की वजह से आजकल लोग इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर स्विच कर रहे हैं। यही कारण है कि इलेक्ट्रिक बाइक, कार या दूसरी वेहिकल्स की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई है।

हालांकि, ज्यादा महंगी होने की वजह से इलेक्ट्रिक गाड़ियां खरीद पाना हर किसी के बस की बात नहीं है। ऐसे में आप कार लोन लेकर इलेक्ट्रिक कार या बाइक खरीदने का अपना सपना पूरा कर सकते हैं। देश का नंबर-1 सरकारी बैंक SBI इलेक्ट्रिक कार पर सस्ती ब्याज दर पर लोन दे रहा है। आइए जानते हैं डिटेल्स…

इलेक्ट्रिक कार पर कितना लोन ले सकते हैं

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी एसबीआई ने इलेक्ट्रिक कार को बढ़ावा देने के लिए एक खास योजना की शुरुआत की है। 21 साल से लेकर 70 साल तक की उम्र में कोई भी इसके लिए आवेदन कर सकता है। 3 से 8 साल तक आसान किस्तों पर ईवी लोन पा सकते हैं। सबसे खास बात ये है कि इलेक्ट्रिक कार पर लोन की ब्याज सामान्य ऑटो लोन से 0.25 प्रतिशत की छूट पर मिल रही है। आप चाहें तो कार की ऑनरोड प्राइस का 90 प्रतिशत तक लोन उठा सकते हैं। कुछ खास मॉडल पर 100% फाइनेंस तक की सुविधा मिल रही है।

इलेक्ट्रिक कार पर पर लोन और ब्याज

मौजूदा समय में एसबीआई सामान्य कार पर 8.85 से 9.80 परसेंट ब्याज दर पर लोन दे रहा है। वहीं, इलेक्ट्रिक वेहिकल्स पर लोन 8.75 से लेकर 9.45 परसेंट तक लोन मिल रहा है। एसबीआई 5 अलग-अलग कैटेगरी में ईवी कार पर लोन दे रहा है।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *