Electric Scooter: इन स्कूटर में मिलता है जबरदस्त बूट स्पेस, यहां पढ़ें डिटेल
भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले होंडा एक्टिवा में महज 18 लीटर बूट स्पेस (डिक्की) है, जो इस क्लास में सबसे अधिक मानी जाती है. इलेक्ट्रिक स्कूटर्स ने बूट स्पेस के मामले में नई मिसाल कायम की है. यकीन मानिए, ये एक्टिवा से लगभग दोगुनी बूट स्पेस के साथ मिल रहे हैं. अगर आप भी ऐसे ई-स्कूटर की तलाश में हैं तो आपकी ये तलाश पूरी होने जा रही है.
दरअसल हम यहां आपको देश में सबसे ज्यादा बूट स्पेस वाले तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर की जानकारी दे रहे हैं, जिसको जानने के बाद आप अपनी जरूरत और बजट के मुताबिक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद सकेंगे.
रिवर इंडी इलेक्ट्रिक स्कूटर
रिवर इंडी में 43 लीटर का भव्य बूट मिल रहा है. किसी भी भारतीय स्कूटर में आज तक इतनी जगह बूट में ऑफर नहीं हुई है. कंपनी ने बतौर एसेसरी पैनियर और टॉप बॉक्स का विकल्प भी दिया है, जिससे मौजूदा जगह बढ़ाया जा सकता है.
टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर
टीवीएस के आईक्यूब को सबसे पहले दो वैरिएंट के साथ लॉन्च किया गया था, तब इसमें बूट स्पेस महज 17 लीटर की ही थी. टीवीएस ने आईक्यूब के सभी वैरिएंट में अब 32 लीटर की बूट स्पेस का इंतजाम कर दिया. सिर्फ बेस आईक्यूब 2.2 में थोड़ी कम यानी 30 लीटर की बूट स्पेस दी जा रही है.
जेन 2 ओला एस 1 इलेक्ट्रिक स्कूटर
जेन 2 ओला एस 1 भले ही ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर का लाइनअप अब जनरेशन 2 प्लेटफॉर्म पर है लेकिन इसमें बूट स्पेस को ज्यादा जगह नहीं मिल पाई है. यहां 34 लीटर बूट स्पेस दी जा रही है जबकि जेनरेशन वन में 36 लीटर बूट स्पेस दी जा रही थी. वैसे बता दें कि ओला स्कूटर्स ने ही सबसे पहले इतनी ज्यादा जगह बूट स्पेस में ऑफर की थी.