Electricity consumer: हरियाणा बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं को दिए ये ऑप्शन व सुविधाएं, नए युग की होगी शुरुआत
हरियाणा की सरकार ने अपने राज्य के नागरिकों को एक बड़ी सुविधा प्रदान की है। मनोहर सरकार ने हरियाणा ट्रस्ट बेस्ड रीडिंग मोबाइल ऐप्लिकेशन (Mobile Application) की शुरुआत की है.
जो बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक अहम पहल साबित होने जा रही है। इस ऐप के जरिए उपभोक्ताओं को अपने बिजली बिल के भुगतान (electricity bill payment) के लिए महीना और दो महीने का ऑप्शन चुनने की सुविधा मिलेगी।
पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर हुई 4 जिलों में शुरुआत
राज्य के मुख्यमंत्री (Chief Minister of the State Haryana) मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि इस ऐप को पायलट प्रोजेक्ट (Pilot Project) के रूप में महेंद्रगढ़, हिसार, करनाल, और पंचकूला जैसे 4 जिलों में शुरू किया गया है। इस ऐप के जरिए करीब 11 लाख बिजली उपभोक्ता सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे।
उपभोक्ताओं के लिए ये है ऑप्शन व सुविधाएं
दय खबर में बिजली मंत्री रणजीत चौटाला (Electricity Minister Ranjit Chautala) ने उपभोक्ताओं को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी। अब तक बिजली बिल भुगतान करने की प्रक्रिया दो महीने वाली थी.
जिससे कई बिजली उपभोक्ताओं को वित्तीय परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इस ऐप के जरिए उपभोक्ता अब अपने बिल का विकल्प खुद चुन सकेंगे, चाहे वह मासिक हो या द्विमासिक।
उपभोक्ता खुद करेंगे अपने बिजली बिल का प्रबंधन
मनोहर लाल खट्टर (CM Manohar Lal Khattar) ने बताया कि इस ऐप के जरिए बिजली का बिल बनाने की प्रक्रिया भी उपभोक्ताओं के हाथ में दी गई है। उपभोक्ता स्वयं अपने बिलिंग शेड्युल को दो महीने से एक महीने में बदल सकते हैं.
अपने मीटर की करेंट रीडिंग खुद रिकोर्ड करके अपना बिजली बिल ऑनलाइन जेनरेट कर सकते हैं। यही नहीं, उपभोक्ता इसी ऐप के माध्यम से अपने बिल का भुगतान भी कर सकते हैं।
बिजली उपभोक्ताओं के लिए यह होगी नए युग की शुरुआत
हरियाणा सरकार (Haryana Government) द्वारा चलाई गई इस पहल से बिजली उपभोक्ताओं (electricity consumers) के लिए एक नई सुविधा का द्वार खुल जाएगा। इस मोबाइल ऐप्लिकेशन के माध्यम से उपभोक्ताओं को न केवल अपने बिल के भुगतान में आसानी होगी.
बल्कि वे अपने बिलिंग शेड्युल को भी अपनी सुविधानुसार प्रबंधित कर सकेंगे। यह पहल बिजली उपभोक्ताओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक कदम है, जिससे वे अपने बिजली बिल से संबंधित निर्णय स्वयं ले सकेंगे।