Elon Musk ने कर दिखाया कारनामा! इंसान ने बिना छुए चलाया माउस, अब ये है अगला कदम

Elon Musk ने मानव इतिहास का सबसे बड़ा कारनामा करके दिखाया है. हाल ही Neuralink ने एक इंसानी दिमाग में चिप को इंप्लांट किया था, जिसकी जानकारी खुद Elon Musk ने दी थी. अब लेटेस्ट जानकारी में पता चला है चिप इंप्लांट किए गए व्यक्ति ने बिना छुए कंप्यूटर माउस को कंट्रोल करके दिखाया है. यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स से मिली है.

दरअसल, रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हुए स्पेस इवेंट के दौरान Elon Musk ने इस जानकारी को शेयर किया. उन्होंने बताया कि प्रोग्राम अच्छा रहा है और मरीज पूरी तरह से रिकवर हो गया है. इसमें उसे कोई नुकसान नहीं हुआ है. मरीज ने सिर्फ सोचने से ही माउस को कंट्रोल करके दिखाया, जिसके बाद कर्सर स्क्रीन पर एक साइड से दूसरी तरफ मूव हुआ.

Neuralink का क्या है अगला कदम? 

Neuralink, Elon Musk की कंपनी है और उन्होंने खुलासा किया है कि उनकी कंपनी के पास एक बड़ा लक्ष्य है, जिसे हासिल करना है. Neuralink का नेक्स्ट स्टेप और ज्यादा मुश्किल प्रोब्लम से इंटरैक्ट करना है. इसमें वह कंप्यूटर माउस बटन को भी कंट्रोल करेगा. इसमें वह माउस को हाथ भी नहीं लगाएगा. यह सिर्फ ब्रेन में लगी चिप के सिग्नल से होगा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *