एलन मस्क की ब्रेन चिप वाली तकनीक पर कंगना ने किया ऐसा पोस्ट, यूजर्स बोले- इसे पढ़कर वो आपसे शादी कर लेंगे

एलन मस्क ने हाल ही एक ऐसी तकनीक के बारे में बताया, जिससे इंसान अपने दिमाग से फोन और कंप्यूटर चला सकेंगे और सोच भी सकेंगे। इस पर कंगना रनौत ने रिएक्ट किया है। कंगना ने इस तकनीक की तारीफ की और साथ ही सतयुग से तुलना कर दी। कंगना ने कहा कि सतयुग में सभी देवता और ऋषि-मुनि इस तकनीक का इस्तेमाल करते थे। लेकिन कंगना का पोस्ट देखते ही यूजर्स ने मजे लेने शुरू कर दिए और मजेदार कमेंट किए। किसी ने कहा कि एलन मस्क कंगना को शादी के लिए प्रपोज कर देंगे, तो किसी ने उन्हें सतयुग और देवी-देवताओं को लेकर जानकारी देनी शुरू कर दी।

दरअसल Elon Musk की कंपनी ‘न्यूरालिंक कॉर्प’ इंसानी दिमाग में चिप लगाने का दावा किया। कंपनी ने कहा कि उसने हाल ही पहले मानव में ब्रेन चिप लगाई। इसके बाद वह मानव रोगी तेजी से ठीक होने लगा। कंपनी ने यह भी दावा किया कि ब्रेन चिप लगने के बाद इंसान दिमाग से ही फोन और कंप्यूटर को ऑपरेट कर सकेंगे। बताया गया है कि इस पहले न्यूरालिंक प्रोडक्ट को टेलीपेथी कहा जाएगा। इसी पर Kangana Ranaut ने रिएक्ट किया।

कंगना ने सतयुग से की तुलना- देवता और ऋषि करते थे उपयोग

कंगना रनौत ने एलन मस्क के ट्वीट को देखकर अपने X अकाउंट पर शेयर किया। साथ में लिखा, ‘सतयुग को मुख्य रूप से इस तकनीक यानी बिना बोले कम्युनिकेट करने की क्षमता के कारण ही याद किया जाता है। अगर हम इसे अपने जीवनकाल में देखें तो देवता, ऋषि और कई अन्य प्राणी हमारे ग्रंथों में जिस तकनीक का उपयोग करते हैं, उसकी कल्पना करना असंभव नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि अधिकांश तथाकथित नास्तिकों के लिए सबसे बड़ी चुनौती यह समझना है कि जो उन्होंने नहीं देखा है या नहीं सुना है, वो उसे समझ सकें, क्योंकि वो हमारे धर्मग्रंथों में लिखी हर चीज को झूठी समझते हैं। उस पर विश्वास नहीं करते। लेकिन अब यह दूर नहीं है।’

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *