Elvish Yadav के साथ उड़े हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ के प्यार के चर्चे! लेकिन ये हो सकता है पूरा सच
Elvish Yadav अब बड़ा नाम बन चुके हैं. वो बात अलग है कि काम में कम और विवादों में इनका नाम ज्यादा घिरा रहता है. लेकिन बीते कुछ वक्त में जो एक चीज नोटिस की गई है, वो ये है कि एल्विश यादव हर ट्रेंडिंग एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के साथ नजर आ रहे हैं. अब इन दिनों उनका नाम हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ नताशा के साथ जोड़ा जा रहा है. माना जा रहा है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि इन खबर में कितनी सच्चाई ये तो नहीं पता.
एल्विश के पिछले कुछ म्यूजिक वीडियोज पर गौर किया जाए, तो नताशा का उनके साथ नजर आना कोई बड़ी बात नहीं है. क्योंकि बीते कुछ वक्त में एल्विश जिस भी एक्ट्रेस के साथ दिखें हैं, उनका उस एक्ट्रेस के साथ नाम जोड़ा गया है. अब आप शहनाज गिल को ले लीजिए. शहनाज गिल को अचानक जब एल्विश यादव के साथ फ्रेंडली फोटोज क्लिक करवाते पाया गया, तो हर किसी को लगा कि उनकी जिंदगी में यूट्यूबर ने दस्तक दे दी है. जबकि कहानी तो कुछ और ही थी. दोनों का साथ में म्यूजिक वीडियो आया था.
शहनाज से ईशा तक के साथ जुड़ चुका है नाम
इतना ही नहीं शहनाज से पहले ईशा मालविया के साथ भी एल्विश यादव को काफी कोजी होते हुए देखा गया था. बिग बॉस के बाद से ईशा काफी चर्चा में थीं. खासतौर पर अपनी निजी जिंदगी को लेकर. लेकिन एल्विश और ईशा एक गाने के लिए साथ आए थे. बिग बॉस ओटीटी 3 जीतने के बाद सना मकबूल भी एल्विश से मिलने पहुंची थीं. बिग बॉस फेम मायशा अय्यर के साथ भी एल्विश का गाना आ चुका है.
View this post on Instagram
A post shared by Elvish Raosahab (@elvish_yadav)
एल्विश और नताशा के साथ आने की वजह!
माहिरा शर्मा के साथ भी एल्विश यादव का नाम जुड़ चुका है. लेकिन ये दोनों का साथ सिर्फ म्यूजिक वीडियो के लिए था. अब ऐसे में इतने सारे एग्जांपल के बाद अब ये भी हो सकता है कि एल्विश यादव और नताशा का साथ में नजर आना, उनके अगले प्रोजेक्ट का हिस्सा हो या शूटिंग का हिस्सा. वहीं, जल्द ही सच क्या है ये तो पता चल ही जाएगा. क्योंकि दोनों का साथ अगर सिर्फ प्रोफेशनल है, तो जल्द कोई न कोई गाना रिलीज हो ही जाएगा.