Emergency Trailer: ‘इमरजेंसी’ का रोंगटे खड़े कर देने वाला ट्रेलर आया, इंदिरा गांधी के रोल में छा गईं कंगना रनौत

” इंडिया इज इंदिरा एंड इंदिरा इज इंडिया ”… कंगना रनौत की मच अवेटेड फिल्म Emergency का ट्रेलर आ चुका है. फिल्म 6 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. 2 मिनट 53 सेकंड के वीडियो की शुरुआत होती है एक आवाज के साथ. सत्ता, सत्ता यानी ताकत. इसके बाद फिल्म में इंदिरा गांधी का किरदार निभा रहीं कंगना रनौत का पहला फ्रेम सामने आता है. ट्रेलर की शुरुआत में ही रैली, ऑफिस के कुछ विजुअल्स दिखाए जाते हैं. फिर असम का एक मुद्दा उठता है. जहां यह कहा जा रहा है कि- इंदिरा गांधी ने असम जाकर उसे कश्मीर बनने से बचा लिया.
फिल्म में इंदिरा गांधी की हर उस कहानी को डिटेल के साथ दिखाया गया है, जिसे कई लोग आज भी जानते नहीं होंगे. 30 सेकंड पर एक फ्रेम आता है, जिसमें कंगना रनौत के एक्सप्रेशंस इतने जबरदस्त हैं, जिसे देखकर यह कहने को मन कर गया- वाह क्या गजब एक्टिंग है. इस सीन में कंगना रनौत बोलती हैं कि- एक हारा हुआ इंसान कभी किसी की खुशी बर्दाश्त नहीं कर सकता.
‘इमरजेंसी’ का ट्रेलर आउट, छा गईं कंगना रनौत
इंदिरा गांधी और अटल बिहारी वाजपेयी की मुलाकात एक हिस्सा भी ट्रेलर में दिखाया गया है. जब वो कहती हैं कि- वाजपेयी जी मैं एक राजनेता से मोलभाव करने आई थी. पर सामने सिर्फ एक सच्चा देशभक्त दिखा. जिसके जवाब में वो कहते हैं- इंदिरा जी देश हमारा भी है. दरअसल फिल्म में श्रेयस तलपड़े ने अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार निभाया है.

इस ट्रेलर में जिस एक हिस्से ने सबसे ज्यादा हैरान किया, वो है ‘सैम बहादुर’. दरअसल फिल्म में उनका पार्ट भी रखा गया है. वो इंदिरा गांधी के साथ काम कर चुके हैं, जो विक्की कौशल की फिल्म में दिखाया गया था. इसके बाद आता है शिमला एग्रीमेंट. इस एग्रीमेंट को अटल बिहारी वाजपेयी के सामने भारत की सबसे बड़ी हार कहा जाता है. इसके बाद एंट्री होती है अनुपम खेर की. जो कहते हैं यही होता है जब कोई व्यक्ति देश सेवा के लिए नहीं सत्ता के लिए लड़ता है.
फिल्म के डायलॉग्स बेहद जबरदस्त है…
कहानी में एक ऐसा मोड आता है, जब इंदिरा गांधी से यह कहा जाता है कि: इन सबकी नजर आपकी कुर्सी पर है कि कब आप कुर्सी से गिरे और ये लपक ले.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *