Emmy Awards 2024: क्विंटा ब्रूनसन बनी बेस्ट एक्ट्रेस तो आउटस्टैंडिंग एक्टर बने स्टीवन युन, यहां देखें विनर्स की लिस्ट

दूनिया के प्रतिष्ठित समारोहों में एक नाम एमी अवॉर्ड्स का भी शामिल है। टेलीविजन के सबसे पॉपुलर अवॉर्ड 75वें एमी अवॉर्ड्स 2024 (75th Emmy Awards 2024) का आयोजन अमेरिका के लॉस एंजेलिस में किया जा रहा है।

इसे भारत में लायंसगेट प्ले ऐप पर देखा जा सकता है।

इस बार कॉमेडी सीरीज आउटस्टैंडिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड क्विंटा ब्रूनसन (एबट एलीमेंट्री) को मिला। वहीं, क्रिस्टोफर को बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड दिया गया।

बता दें कि एमी अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन लिस्ट की अनाउंसमेंट पिछले साल 12 जुलाई को हुई थी। सितंबर में अवॉर्ड सेरेमनी आयोजित होना था, लेकिन लेखकों के हड़ताल के चलते इसे टाल दिया गया था। वहीं अब 75वें एमी अवॉर्ड्स के विनर्स की लिस्ट सामने आ गई है। यहां देखें पूरी लिस्ट किसको कौन से अवॉर्ड से नवाजा गया है।

इस फिल्म को मिला सबसे ज्यादा नॉमिनेशन

एमी अवॉर्स के नॉमिनेशन में कॉमेडी-ड्रामा सीरीज सक्सेशन को सबसे ज्यादा 27 कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है। सक्सेशन के बाद द लास्ट ऑफ अस (24), द व्हाइट लोटस (23) और टेड लासो (20) का जलवा देखने को मिला

क्विंटा ब्रूनसन (एबट एलीमेंट्री)

– जेरेमी एलन व्हाइट (द बियर)

– एबन मॉस-बछराच (द बियर)

– अयो एडेबिरी (द वियर)

– जेनिफर कूलिज (द व्हाइट लोटस)

– मैथ्यू मैकफैडेन (सक्सेशन)

– लास्ट वीक टुनाइट विद जॉन ओलिवर

– द डेली शो विद ट्रेवर नोआ

– रुपॉल ड्रैग रेस

– सक्सेशन

– पॉल वाल्टर हॉसर (ब्लैकबर्ड)

 

 

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *