कंपनी छोड़कर जा रहा था कर्मचारी, गूगल ने इतने पैसे दिए कि सुनकर हैरानी होगी
अप्रेजल के महीने में सैलरी हाइक की खबरें आती हैं. कई बार अच्छे कर्मचारी जब कंपनी छोड़ने का मन बनाते हैं तब कंपनियां उन्हें रोकने के लिए सैलरी हाइक ऑफर करती हैं. लेकिन कितना? क्या कोई कंपनी अपने कर्मचारी को रोकने के लिए 300 प्रतिशत का सैलरी हाइक दे सकती है?
साल के शुरूआती महीने में गूगल ने कर्मचारियों की छंटनी की थी. लेकिन अब खबर आई है कि गूगल (Google offers 300% salary hike) ने कथित तौर पर अपने एक कर्मचारी को रोकने के लिए 300 प्रतिशत का सैलरी हाइक दिया है.
इंडिया टुडे एक रिपोर्ट के मुताबिक, पर्प्लेक्सिटी एआई (Perplexity AI) के CEO अरविंद श्रीनिवास ने इस बात का खुलासा एक पॉडकास्ट में किया है. श्रीनिवास IIT मद्रास के पूर्व छात्र हैं. उन्होंने दावा किया कि उन्होंने अपनी कंपनी के लिए गूगल के एक कर्मचारी को हायर किया था. कर्मचारी ने अपनी कंपनी गूगल को नए ऑफर के बारे में बताया.
फिर क्या था? गूगल ने अपने कर्मचारी को रोकने के लिए कथित तौर पर उसे 300 प्रतिशत का सैलरी हाइक दे दिया. अब इतनी बड़ी सैलरी हाइक के मिलते ही कर्मचारी ने गूगल में ही रूकने का फैसला किया.
श्रीनिवास ने कहा कि गूगल इस वक्त अपने कर्मचारियों को रोकने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है. उन्होंने दावा किया कि उन्होंने जिस कर्मचारी को हायर किया था, वो वो गूगल सर्च टीम का हिस्सा था और उसका आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से कोई लेना-देना नहीं था. इसके बावजूद भी उसे इतना बड़ा सैलरी हाइक देकर रोक लिया गया.
इसी साल जनवरी महीने में गूगल ने कर्मचारियों की छंटनी का एलान किया था. जिसके बाद गूगल के हार्डवेयर, सेंट्रल इंजीनियरिंग और Google Assistant पर काम करने वाली टीमों में करीब 1000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला जा चुका है. पिछले साल 2023 में भी कंपनी ने लगभग 12 हजार कर्मचारियों की छंटनी की थी.