शुभमन गिल का करियर खत्म करने आ गया है ये बूढ़ा खिलाड़ी, इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी तीन टेस्ट के लिए टीम इंडिया में जगह पक्की

भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल इस समय अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. पिछले कुछ समय से उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भी उनका निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिला. गिल ने इस मैच में केवल 23 रन बनाये. सिर्फ इस पारी में ही नहीं बल्कि पिछली 9-10 पारियों में उनका स्कोर यही रहा है. एक तरफ गिल (Shubman Gill) अपने खराब प्रदर्शन को लेकर खबरों में हैं तो वहीं दूसरी तरफ एक सीनियर खिलाड़ी अपने बेहतरीन प्रदर्शन को लेकर खबरों में आ गए हैं. इस प्रदर्शन से इस सीनियर खिलाड़ी को इंग्लैंड के खिलाफ बाकी बचे टेस्ट मैचों में गिल की जगह लेने की अधिक संभावना है.

मालूम हो कि इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. अब से कुछ ही दिनों में बाकी बचे तीन मैचों के लिए भारत की टीम का ऐलान होने वाला है. संभव है कि इन तीन मैचों के लिए शुभमन गिल (Shubman Gill)का पता कट सकता है . उनकी जगह लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हनुमा विहारी को मौका दिया जा सकता है. 30 साल के इस खिलाड़ी को इंग्लैंड के खिलाफ मौका मिल सकता है क्योंकि उनका हालिया फॉर्म बेहद शानदार रहा है. हाल ही में उन्होंने आंध्र के लिए खेलते हुए शानदार पारी खेली थी.

30 साल के हनुमा विहारी ने रणजी ट्रॉफी में शानदार पारी खेलकर एक बार फिर चयनकर्ताओं के सामने अपना नाम दांव पर लगा दिया है. विहारी ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ 347 गेंदों का सामना करते हुए 52.74 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 183 रनों की शानदार पारी खेली. इस पारी के दौरान उनके बल्ले से 21 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के देखने को मिले. उनकी ये पारी टीम इंडिया की वापसी करा सकती है. वह शुभमन गिल (Shubman Gill)की जगह ले सकते हैं. विहारी को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम में भी चुना जा सकता है. क्योंकि विराट कोहली, केएल राहुल और रवींद्र जड़ेजा जैसे अनुभवी खिलाड़ी उपलब्ध नहीं हैं. ऐसे में विहारी अनुभव पूरा कर सकते है.

हनुमा विहारी ने आखिरी मैच 2022 में खेला

आपको बता दें कि हनुमा विहारी भारतीय टेस्ट टीम के नियमित सदस्य थे। फिर उन्हें अचानक टीम से बाहर कर दिया गया. उन्होंने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी टेस्ट 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. तब से लेकर अब तक वह वापसी की राह तलाश रहे हैं. विहारी एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं जिन्होंने मध्यक्रम में टीम को मजबूती प्रदान की। टीम इंडिया को कहीं न कहीं उनकी कमी महसूस होती है. उन्होंने अब तक भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कुल 16 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 33 की औसत से 839 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 1 शतक और 5 अर्धशतक देखने को मिले हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *