ENG vs AUS: 6 विकेट 45 रन पर गिरे, ट्रेविस हेड के सितम के बाद टूटा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का कहर, 20वें ओवर से पहले हारा इंग्लैंड

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला T20 मैच साउथैम्प्टन की कड़कती ठंड में खेला गया. इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने जीतकर 3 T20I की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. मुकाबले में पहले ट्रेविस हेड का इंग्लैंड पर ढाया सितम देखने को मिला. फिर उसके बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज विकेटों की लूट मचाते नजर आए. इन दोनों घटनाओं का नतीजा ये हुआ कि मेजबान इंग्लैंड ने अपनी इनिंग का 20वां ओवर खत्म होने से पहले ही ऑस्ट्रेलिया के सामने घुटने टेक दिए.
ट्रेविस हेड का कमाल, ऑस्ट्रेलिया का धमाल
मुकाबले में पहले ऑस्ट्रेलिया ने बैटिंग की और 19.3 ओवर में 179 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया को इस स्कोर तक पहुंचाने में ट्रेविस हे़ड की तूफानी पारी का बड़ा रोल रहा. हेड ने ओपनिंग पर उतरकर फिर एक बार अपने T20I अर्धशतक की स्क्रिप्ट पावरप्ले में लिखी है. उन्होंने सिर्फ 19 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की, जबकि कुल इनिंग में 23 गेंदों का सामना करते हुए 59 रन बनाए. 256.52 की स्ट्राइक रेट से खेली उनकी इस इनिंग में 4 छक्के और 8 चौके शामिल रहे.
ट्रेविस हेड के बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की चलती
अब इंग्लैंड के सामने 180 रन का लक्ष्य था, जो कि विकेट के मिजाज को देखते हुए ज्यादा मुश्किल लग नहीं रहा था. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के 6 गेंदबाजों ने मिलकर ऐसी आग उगली कि साउथैम्प्टन की कड़कड़ाती ठंड में भी इंग्लैंड को उसकी गर्मी महसूस हुई.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *