ENG vs PAK: पाकिस्तान की उड़ी धज्जियां, T20 वर्ल्ड कप से पहले रिएलिटी चेक, इंग्लैंड ने बुरी तरह धोया

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सफलता की उम्मीद के साथ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बाबर आजम को फिर से टीम का कप्तान बनाया था. कप्तानी से हटाए जाने के 5 महीने बाद ही फिर से उनकी वापसी हुई थी लेकिन हालात फिर भी वैसे ही हैं, जैसे पहले थे. पहले दूसरे दर्जे की न्यूजीलैंड के साथ सीरीज ड्रॉ, फिर आयरलैंड के खिलाफ किसी तरह जीत और अब इंग्लैंड के खिलाफ करारी हार ने पाकिस्तानी टीम की तैयारियों की पोल खोल दी है. लंदन में खेले गए आखिरी टी20 मैच में तो इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी और सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली.
इंग्लैंड में धुले पाकिस्तान के अरमान
वर्ल्ड कप से ठीक पहले पाकिस्तानी टीम अपनी तैयारियों का जायजा लेने के लिए आयरलैंड और इंग्लैंड के दौरे पर थी. आयरलैंड पहुंचते ही उसे पहले मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद टीम ने वापसी की और अगले 2 मैच किसी तरह जीते. इंग्लैंड में तो उसकी हालत बुरी ही रही, जहां न सिर्फ टीम की धुलाई हुई, बल्कि दमदार तैयारियों के उसके अरमान भी धुल गए.
चार मैचों की सीरीज के 2 मैच तो बारिश के कारण ही पूरी तरह धुल गए, जिससे पाकिस्तान और इंग्लैंड की तैयारियों पर असर पड़ा. फिर भी डिफेंडिंग टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन इंग्लैंड ने तो फिर भी बचे हुए 2 मैच जीतकर दिखा दिया कि वो दोबारा खिताब जीतने के लिए तैयार है. लंदन के ओवल में खेले गए सीरीज का आखिरी मैच इसका सबसे अच्छा उदाहरण था, जहां पहले तो इंग्लैंड के गेंदबाजों ने पाकिस्तान का हाल बुरा किया और फिर बल्लेबाजों ने जमकर पिटाई करते हुए आसानी से जीत दर्ज की.

Absolute savagery from Mark Wood #EnglandCricket | #ENGvPAK pic.twitter.com/zrrksjNF95
— England Cricket (@englandcricket) May 30, 2024

बैटिंग पस्त, बॉलिंग ध्वस्त
पाकिस्तान की शुरुआत हालांकि अच्छी रही. कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की ओपनिंग जोड़ी की वापसी हुई और दोनों ने पावरप्ले के अंदर ही 59 रन जोड़ दिए. बाबर खास तौर पर ज्यादा आक्रामक नजर आए और खुलकर बाउंड्री बटोरते दिखे. पावरप्ले की आखिरी गेंद पर जोफ्रा आर्चर ने बाबर का विकेट लिया और यहां से पतझड़ शुरू हो गया.सिर्फ 27 रन के अंदर पाकिस्तान ने 5 विकेट गंवा दिए. अगर उस्मान खान और इफ्तिखार अहमद के बीच छठे विकेट के लिए 40 रन की साझेदारी नहीं होती तो पाकिस्तान सस्ते में निपट सकती थी. आखिरकार टीम 157 रनों पर ढेर हुई. मार्क वुड की तेज रफ्तार और आदिल रशीद-लियम लिविंगस्टन की स्पिन का पाकिस्तान के पास कोई जवाब नहीं था.

Right out the middle of the bat #EnglandCricket | #ENGvPAK pic.twitter.com/Tvldxd3btx
— England Cricket (@englandcricket) May 30, 2024

इंग्लैंड की ओर से फिल सॉल्ट और कप्तान जॉस बटलर की ओपनिंग जोड़ी ने 6.2 ओवरों में 82 रन कूटकर आसान जीत पक्की कर दी थी. बीच में तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने तीन विकेट लेकर कुछ वापसी की उम्मीद जगाई लेकिन जॉनी बेयरस्टो और हैरी ब्रूक ने 27 गेंदों में 46 रनों की विस्फोटक साझेदारी कर टीम को 15.3 ओवरों में ही जीत तक पहुंचा दिया. रऊफ के अलावा पाकिस्तान का कोई बॉलर विकेट नहीं ले सका.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *