इंग्लैंड के खिलाफ भारत की टेस्ट टीम में जगह बनाने वाले आकाश दीप कौन हैं ?
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बचे हुए तीन मुकाबलों के लिए भारत की टीम का ऐलान हो गया है। बीसीसीआई ने टीम का ऐलान कर दिया है और इसमें युवा तेज गेंदबाज आकाश दीप (Akash Deep) को भी जगह मिली है। अब हर कोई ये जानने को उत्सुक है कि आखिर आकाश दीप कौन हैं जिन्हें भारत की टीम में जगह मिल गई है।
आकाश दीप की अगर बात करें तो वो बंगाल की तरफ से डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते हैं। सेलेक्टर्स ने उन्हें आवेश खान की जगह टेस्ट टीम में मौका दिया है। इससे पहले एशियन गेम्स और साउथ अफ्रीका टूर के लिए उनका चयन भारतीय टीम में हुआ था लेकिन टेस्ट मैचों में पहली बार उन्हें शामिल किया गया है।
आकाश दीप ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ किया था बेहतरीन प्रदर्शन
आकाश दीप ने हाल ही में इंडिया ए की तरफ से इंग्लैंड लायंस के खिलाफ मुकाबला खेला था और इस दौरान जबरदस्त प्रदर्शन किया था। उन्होंने तीन मैचों में 13 विकेट चटकाए थे और भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। वो आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हैं। फ्रेंचाइजी ने उन्हें 2022 के सीजन के दौरान खरीदा था। आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसी ने आकाश दीप की काफी तारीफ भी की थी।आकाश ने अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू 2019 में किया था और अभी तक 29 मैचों में 103 विकेट लिए हैं। बंगाल के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट में उन्होंने लगातार बेहतर खेल दिखाया है। इसके अलावा निचले क्रम में वो उपयोगी बल्लेबाजी भी कर लेते हैं। उन्होंने अभी तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 27 चौके और 32 छक्के भी लगाए हैं।
इससे पता चलता है कि उनके अंदर बल्लेबाजी की भी काबिलियत है। लिस्ट ए क्रिकेट में उनके नाम 42 विकेट दर्ज है। अब देखने वाली बात होगी कि उन्हें इंडिया की तरफ से डेब्यू का मौका मिलता है या नहीं ।