25 मई को बदल जाएगी पूरी टीम इंडिया, रिंकू-नटराजन सहित ये 15 भारतीय खिलाड़ी जायेंगे टी20 वर्ल्ड कप खेलने

BCCI की मैनेजमेंट ने रोहित शर्मा की कप्तानी में T20 World Cup के लिए टीम का ऐलान कर दिया है, मैनेजमेंट ने फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया है।

T20 World Cup के लिए चुनी गई टीम को देखने के बाद कहा जा रहा है कि, यह टीम आसानी के साथ किसी भी टीम को पटखनी देने का सामर्थ्य रखती है।

लेकिन कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि, T20 World Cup के लिए मैनेजमेंट ने जिस टीम का ऐलान किया है उस टीम में अभी कुछ बदलाव की गुंजाइश है। इसी वजह से 25 मई 2024 से पहले इस टीम में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

रिंकू सिंह को मिल सकता है T20 World Cup की टीम में मौका

 Rinku Singhबीसीसीआई की मैनेजमेंट ने T20 World Cup के लिए जिस टीम का ऐलान किया है उस टीम में रिंकू सिंह (Rinku Singh) को जगह नहीं दी गई है। लेकिन अब कहा जा रहा है कि, मैनेजमेंट T20 World Cup की टीम में बड़े बदलाव करते हुए दिखाई दे सकती है। क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट रिंकू सिंह को लगातार खराब प्रदर्शन कर रहे ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की जगह टीम में अपनी जगह बनाते हुए दिखाई दे सकते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, रिंकू सिंह को मैनेजमेंट ने T20 World Cup की टीम के साथ बतौर रिजर्व खिलाड़ी जोड़ के रखा है। रिंकू की जगह रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर रियान पराग को स्क्वाड के साथ जोड़ा जा सकता है।

नटराजन कर सकते हैं अर्शदीप को रिप्लेस

कई गुप्त सूत्रों के माध्यम से इस बात का खुलासा किया गया है कि, T20 World Cup 2024 की टीम में SRH के तेज गेंदबाज टी. नटराजन (T. Natrajan) अपनी जगह बनाते हुए दिखाई दे सकते हैं। नटराजन इस सत्र अपनी धारदार गेंदबाजी से सभी को आकर्षित कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज लगातार खराब प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी वजह से मैनेजमेंट अर्शदीप की जगह नटराजन को T20 World Cup की टीम के साथ जोड़ते हुए दिखाई दे सकती है।

T20 World Cup के लिए संसोधित 15 सदस्यीय टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, टी. नटराजन, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।

T20 World Cup के लिए रिजर्व खिलाड़ी

रियान पराग, शुभमन गिल, खलील अहमद, आवेश खान।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *