ESI ने जोड़े 16 लाख नए मेंबर्स, 58 समलैंगिक समुदाय के लोग भी शामिल
कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने नवंबर में ईएसआई योजना के तहत 15.92 लाख नए कर्मचारियों को जोड़ा. श्रम मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, नवंबर 2023 में करीब 20,830 नए प्रतिष्ठान पंजीकृत हुए और ईएसआईसी की सामाजिक सुरक्षा के दायरे में आए.
बयान के अनुसार, नियमित वेतन पर रखे गए कर्मचारियों के ईएसआईसी के आंकड़ों से पता चलता है कि नवंबर में करीब 15.92 लाख नए कर्मचारियों को जोड़ा गया. युवाओं के लिए अधिक नौकरियों का सृजन हुआ. नए पंजीकरण में 25 वर्ष आयु वर्ग तक के 7.47 लाख कर्मचारी हैं. यह कुल कर्मचारियों का 47 प्रतिशत है.
आंकड़े के अनुसार, नवंबर में शुद्ध रूप से 3.17 लाख महिलाएं पंजीकृत हुई. नवंबर महीने में कुल 58 समलैंगिक समुदाय के कर्मचारियों को ईएसआई योजना के तहत पंजीकृत किया गया. नौकरियों का यह आंकड़ा अस्थायी है क्योंकि आंकड़ें संकलित करना निरंतर चलने वाली एक प्रक्रिया है.
नियोक्त और कर्मचारी दोनों का योगदान
ईएसआई के लिए कंपनी और नियोक्ता दोनों योगदान करते हैं. कंपनी जितना वेतन कर्मचारी को देती है उसका 4.75 फीसदी ईएसआई के लिए अंशदान करती है. वहीं, कर्मचारी इसका 1.75 फीसदी अंशदान करता है. आपको बता दें कि जो लोग हर दिन 137 रुपये से कम कमाते हैं उन्हें कोई अंशदान नहीं करना होता है.