गलवान के बाद भी LAC पर हुईं झड़पें, भारतीय जवानों ने चीनियों को सिखाया सबक

भारत और चीनी सैनिकों के बीच एलएसी (LAC) पर झड़प की और घटनाएं सामने आईं हैं. इन झड़पों का जिक्र जवानों को दिए गए गैलेंट्री अवार्ड में किया गया है. ये घटनाएं सितंबर 2021 और नवंबर 2022 के बीच घटित हुई थी. दरअसल, पिछले हफ्ते सेना के वेस्टर्न कमांड द्वारा एक अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया था.

इस समारोह में जवानों को गैलेंट्री अवार्ड दिया गया, जिसमें इस बात का जिक्र किया गया था कि कैसे भारतीय सैनिकों ने चीनी सैनिकों को मुंहतोड़ जवाब दिया. वेस्टर्न कमांड ने 13 जनवरी को हुए इस कार्यक्रम का वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया था. इस वीडियो में गैलेंट्री अवार्ड पर टिप्पणी की गई थी. हालांकि, इस वीडियो को सोमवार को डिएक्टीवेट कर दिया गया.

गलवान घाटी में झड़प के बाद से तनाव जारी

भारतीय सेना की तरफ से इस मामले पर फिलहाल कोई बयान जारी नहीं किया गया है. जून 2020 को गलवान घाटी में झड़प के बाद भारत-चीन के बीच तनाव जारी है. इस झड़प में भारत के 20 सैनिक शहीद हुए थे जबकि चीनी सेना को भी इसमें भारी नुकसान हुआ था. उसके भी कई सैनिक मारे गए थे. इसी के बाद बॉर्डर पर हालात काफी बिगड़ गए थे.

पिछले चार साल में भारत और चीनी सैनिकों के बीच पूर्वी लद्दाख में झड़प की कई घटनाएं हुईं. पीएलए की तरफ से दिसंबर 2022 में तवांग के यांग्त्से में घुसपैठ की कोशिश की लेकिन भारतीय सैनिकों ने इसका करार जवाब दिया. टकराव के कारण दोनों पक्षों में हाथापाई भी हुई और भारतीय सेना ने बहादुरी से चीनी सैनिकों का मुकाबला किया और उन्हें अपनी चौकी पर लौटने के लिए मजबूर किया.

LAC पर हालात अब भी तनावपूर्ण

बता दें कि हाल ही में इंडियन आर्मी चीफ जनरल पांडे ने कहा था कि एलएसी पर हालात स्थिर है लेकिन संवेदनशील है. हमारी तैयारी हाई लेवल की है. हम एलएसी पर किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सक्षम हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *