डॉक्टर-इंजीनियर भी इस सस्ती गाड़ी पर लुटाते हैं प्यार, 24 सालों से है नंबर-1
इंडियन मार्केट में मारुति सुजुकी की कारों का बोलबाला हमेशा से ही रहा है. खासकर जब बजट कारों कि बात आती है तो कंपनी ने इसमें अपनी अलग ही पहचान बनाई है. मारुति 800 के बाद वैगन आर (Wagon R) भी इंडियन मार्केट में खासी लोकप्रिय रही है.
1999 में लॉन्च हुई ये कार आज भी लोगों को इतनी पसंद आ रही है कि ये सेल्स लिस्ट में नंबर-1 पर बनी हुई है. कम बजट में आने वाली इस कार की सबसे बड़ी खासियत इसका अच्छा माइलेज और कम मेंटेनेंस खर्च है. इन खूबियों के वजह से आज भारत में इसे आम आदमी से लेकर डॉक्टर और इंजीनियर तक सब पसंद कर रहे हैं. तो चलिए जानते हैं मारुति वैगन आर में ऐसा क्या खास है जो ये सभी का दिल जीत रही है.
मारुति वैगन आर 6-8 लाख रुपये के बजट में आने वाली कार है. इतनी कम कीमत में आने के बावजूद इसमें 5 लोगों के लिए पर्याप्त जगह मिल जाती है. इस कार में लेगरूम और हैडरूम तो बढ़िया है ही साथ ही बूट स्पेस और ग्राउंड क्लीयरेंस भी काफी अच्छा है, जिससे वैगन आर को उबड़-खाबड़ रास्तों पर भी आसानी से चलाया जा सकता है. कार के अंदर पैसेंजर्स के लिए काफी कम्फर्ट मिल जाता है. ड्राइवर की सीट भी एडजस्ट हो जाती है, जिससे लंबी यात्रा के दौरान आपको ज्यादा थकावट भी महसूस नहीं होती.