ज्ञानपीठ मिलने पर सबने की गीतकार गुलजार की तारीफ, जानें क्या बोलीं कंगना रनौत

ज्ञानपीठ चयन समिति ने बीते शनिवार को 2024 के पुरस्कार की घोषणा कर दी है. प्रसिद्ध गीतकार व उर्दू कवि गुलजार और संस्कृत विद्वान जगद्गुरु रामभद्राचार्य को 58वें ज्ञानपीठ पुरस्कार के लिए नामित किया गया है.

इस प्रसिद्ध पुरस्कार के लिए गुलजार का नाम लिए जाने के बाद से बॉलीवुड में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. बॉलीवुड के कई जाने-माने दिग्गजों ने सामने आकर गुलजार को बधाई दी है और अब इस लिस्ट में एक्ट्रेस कंगना रनौत का नाम भी जुड़ गया है.

बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर जगद्गुरु रामभद्राचार्य और गुलजार को बधाई दी है. वह अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखती हैं, ‘ज्ञानपीठ पुरस्कार के लिए हार्दिक शुभकामनाएं’. कंगना के अलावा राजनीति के गलियारों के दिग्गजों ने भी गुलजार को बधाई दी है. कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी गुलजार की तारीफों के पुल बांधे हैं.

बता दें, बॉलीवुड में गुलजार के नाम से मशहूर इस लेखक का असल नाम संपूर्ण सिंह कालरा है. उन्हें हिंदी सिनेमा में बेहतरीन गाने लिखने और उर्दू भाषा में कविताएं लिखने के लिए जाना जाता है. इससे पहले गुलजार साहब को कई पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है. साल 2003 में उन्हें उर्दू के लिए साहित्य अकेडमी अवॉर्ड से नवाजा गया था. गुलजार को 2004 में पद्मभूषण और 2013 में दादा साहेब फालके अवॉर्ड मिला था. इसके अलावा गीतकार गुलजार कई नेशनल अवॉर्ड्स भी जीत चुके हैं.

गुलजार की बेटी मेघना गुलजार भी फिल्मों में सक्रिय हैं. मेघना ने एक सफल निर्देशक के तौर पर खुदको स्थापित किया है. वह ‘सैम बहादुर’, ‘छपाक’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुकी हैं.

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *