|

Shark Tank में नारायण मूर्ति के 70 घंटे काम वाली बात पर सवाल, जवाब सबको पढ़ना चाहिए!

70 मिनट शाहरुख खान के पास हैं. 70 घंटे नारायण मूर्ति सर के पास हैं. और 70 से ज्यादा खबरें इस टॉपिक पर अब तक आप पढ़ चुके होंगे या फिर आपके सामने से गुजर चुकी होंगी. लेकिन अब हम आपको मूर्ति सर से जुड़ी एक और खबर बताते

कमाल की बात ये कि इस बार तार जुड़े हैं ‘Shark Tank India Season 3’ से. जो आपको लगे कि किसी पिचर ने अपनी पिच में मूर्ति सर का जिक्र कर दिया या फिर जजों ने हफ्ते में 70 घंटे काम करने की सलाह दे डाली, तो ऐसा कुछ नहीं है. फिर क्या मामला है?

दरअसल, शार्क टैंक के 9वें एपिसोड में जब शार्क नमिता से नारायण मूर्ति के हर हफ्ते 70 घंटे काम वाली सलाह पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने दिलचस्प जवाब दिया. इतना ही नहीं, वो थोड़ी शायराना भी हो गईं क्योंकि लगे हाथ उन्होंने इसी बात पर एक शेर भी सुना दिया. चलिए फिर शेर सुनते हैं.

ये भी पढें: ‘हफ्ते में 70 घंटे काम’ नारायण मूर्ति खुद हफ्ते में कितने घंटे काम किया है, सुधा मूर्ति ने बता दिया

Ask The Shark में नमिता का जवाब

हर एपिसोड के आखिर में शार्क से एक सवाल पूछा जाता है. सवाल होता है दर्शकों का और इस बार जवाब देने के लिए नमिता थापर स्क्रीन पर आईं. सवाल पूछा था गुरुग्राम की नंदिनी रॉय ने. नंदिनी ने हर हफ्ते 70 से 80 घंटे काम करने की नारायण मूर्ति सर की सलाह पर नमिता के विचार पूछे थे. साथ ही उन्होंने ये भी पूछा था कि नमिता हफ्ते में कितने घंटे काम करती हैं. नमिता का जवाब,

देखिए भाई, हर हफ्ते 70-80 या उससे ज्यादा घंटे काम करके सिर्फ एक सेक्टर का फायदा होगा. फार्मा कंपनियों का. क्योंकि ऐसा करने से आपकी मेंटल और फिजिकल हेल्थ खराब ही होने वाली है.

उन्होंने आगे कहा,

मेरा ये मानना है कि जी-जान लगाकर काम करना चाहिए क्योंकि आज के टेक्नोलॉजी और प्रोडक्टिविटी वाले दौर में 70-80घंटे काम करने की जरूरत है नहीं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *