EVs in Budget: इन इलेक्ट्रिक कारों को घर लाएंगे तो नहीं होगी ज्यादा जेब ढीली, फटाफट देख लीजिये ऑप्शन
इस लिस्ट में पहला नाम एमजी कॉमेट ईवी का है, जिसे आप 6.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर घर ला सकते हैं. कंपनी अपनी इस इलेक्ट्रिक कार के लिए सिंगल चार्ज पर 230 किलोमीटर तक की रेंज का दावा करती है.
इस लिस्ट में दूसरा नाम टाटा टियागो इलेक्ट्रिक कार का है, जिसके लिए आपको 8.89 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत चुकानी होगी. ये दो अलग अलग पॉवरट्रेन ऑप्शन में खरीदी जा सकती है, जिनकी सिंगल चार्ज पर रेंज 250 किमी और 350 किमी है.
तीसरा नाम टाटा पंच ईवी का है, जिसे 10.99 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर घर ला सकते हैं. ये भी दो अलग अलग बैटरी पैक के साथ उपलब्ध है, जो सिंगल चार्ज पर 315 किमी और 415 किमी तक की रेंज देने में सक्षम हैं.
चौथे नंबर पर सिट्रोएन ईसी3 इलेक्ट्रिक कार का नाम है, जिसकी कीमत 11.7 लाख रुपये एक्स-शोरूम है. कंपनी अपनी इस ईवी के सिंगल चार्ज पर 320 किलोमीटर तक की रेंज देने का दावा करती है.
पांचवे नंबर पर एक इलेक्ट्रिक सेडान कार है, जोकि टाटा टिगोर ईवी है. इसे 12.5 लाख रुपये एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर घर लाया जा सकता है. सिंगल चार्ज पर इससे 315 किमी तक की रेंज ली जा सकती है.