पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, ईडी ने माँगा 10 दिन का रिमांड
पिछले कई दिनों से चल रहे झारखण्ड में सियासी बवाल आज थमने को है। आज चम्पई सोरेन झारखण्ड के नए सीएम के रूप में शपथ लेने वाले है। जबकि पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को सुप्रीम कोर्ट की तरफ से बड़ा झटका लगा है। हेमंत सोरेन की ईडी द्वारा गिरफ़्तारी के खिलाफ याचिका दाखिल की थी जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से मना कर दिया है। और हाई कोर्ट जाने की बात कही।
पहले हाई कोर्ट में लगाई थी याचिका
पूर्व सीएम ने हेमंत सोरेन ने पहले झारखंड हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी लेकिन हाई कोर्ट से याचिका वापस लेकर फिर सुप्रीम कोर्ट में ईडी की कार्रवाई को चूनौती दी गई थी। वही पर सुप्रीम कोर्ट ने हेमंत सोरेन की याचिका पर विचार करने से मना कर दिया है। वही पर सुप्रीम कोर्ट ने हेमंत सोरेन से पूछा की आप हाई कोर्ट क्यों नहीं जाते है। और एक्ट 226 के तहत हाई कोर्ट जाने को कहा गया है।
हेमंत सोरेन को होटवार बिरसा मुंडा जेल में रखा गया
ईडी ने गिरफ़्तारी के बाद हेमंत सोरेन को गुरुवार के शाम 4:55 बजे होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार के B ब्लॉक के सेल में रखा गया है। यहाँ पर हेमंत सोरेन ने जेल प्रशासन से दूध , रोटी एवं फूल गोभी की सब्जी की इच्छा जताई। वही कड़ी सुरक्षा के साथ हेमंत सोरेन को ईडी टीम जेल परिसर तक लेकर आई थी।
ईडी ने मांगी 10 दिन की रिमांड
मनी लॉंडरिंग केस मामले में जांच कर रही ईडी टीम ने हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया गया है और कोर्ट में पूछताछ के लिए ईडी ने 10 दिन के रिमांड की मांगी है। कोर्ट आज ईडी के रिमांग मांग पर सुनवाई करने वाला है। ईडी की ओर से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल अनिल कुमार ने और हेमंत सोरेन की ओर से महाधिवक्ता राजीव रंजन ने बहस की. बहस पूरी होने के बाद कोर्ट ने हेमंत सोरेन को न्यायिक हिरासत में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा, होटवार (रांची) भेज दिया