Exclusive : इस दिन से शुरू हो सकता है अनिल कपूर का बिग बॉस OTT 3

अनिल कपूर ‘बिग बॉस’ ओटीटी का सीजन 3 होस्ट करने जा रहे हैं. इससे पहले करण जौहर और सलमान खान ये शो होस्ट कर चुके हैं. टीवी9 हिंदी डिजिटल को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अनिल कपूर का ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ अगले महीने यानी 13 जून से ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हो सकता है. लेकिन इस बात को लेकर अनिल कपूर या जियो सिनेमा की तरफ से किसी भी प्रकार की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. भले ही इस बार शो का होस्ट पूरी तरह से नया हो, लेकिन शो के फॉर्मेट में इस सीजन ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं.
सीजन 2 की तरह ‘बिग बॉस ओटीटी’ के तीसरे सीजन में भी एक्टर्स के साथ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और युट्यूबर्स को शामिल किया जाएगा. कहा जा रहा है कि शिवांगी जोशी, आशीष शर्मा, शहजादा धामी, प्रतीक्षा होनमुखे, थगेश, मैक्सटर्न, श्रीराम चंद्र, शीजान खान और विक्की जैन का अनिल कपूर के इस शो में जाना लगभग कंफर्म हो गया है. कुछ दिन पहले ‘वडापाव गर्ल’ चंद्रिका दीक्षित के भी बिग बॉस ओटीटी 3 में शामिल होने की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थीं. लेकिन चंद्रिका की तरफ से कहा गया कि अब तक उन्हें इस तरह का कोई भी ऑफर नहीं आया है.

CHAD#ElvishYadav#BiggBossOTT
ELVISH RULING BBOTT 2 pic.twitter.com/sFzKNb96we
— सुलखणो मीनख (@raazsthan) July 16, 2023

इस बार खर्च करने पड़ेंगे पैसे
‘बिग बॉस ओटीटी’ का सीजन 1 कलर्स टीवी के पुराने ऐप वूट पर स्ट्रीम किया गया था. करण जौहर के होस्ट किए इस सीजन की ट्रॉफी दिव्या अग्रवाल ने अपने नाम की थी. सीजन वन को मिली सफलता के बाद मेकर्स ने ‘बिग बॉस ओटीटी’ का दूसरा सीजन सलमान खान के साथ जियो ऐप पर लॉन्च किया. मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव इस सीजन के विनर बने थे. रियलिटी शो के ये दोनों सीजन ऑडियंस के लिए पूरी तरह से फ्री थे. लेकिन अब ‘बिग बॉस ओटीटी’ का सीजन 3 देखने के लिए ऑडियंस को जियो का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा. अब अपने पसंदीदा सेलिब्रिटी को देखने के लिए क्या उनके फैन्स सब्सक्रिप्शन के लिए पैसे खर्च करेंगे? या फिर इस शो को ही स्किप कर देंगे? ये देखना दिलचस्प होगा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *