Exclusive: करण कुंद्रा गर्लफ्रेंड के लिए लेकर गए अपने हाथों से बनी पहली मिठाई, फिर क्या हुआ?
करण कुंद्रा कलर्स टीवी के नए कुकिंग रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ’ में खाना पकाते हुए नजर आने वाले हैं. इस मजेदार रियलिटी शो में जिन्हें खाना बनाना बिलकुल भी नहीं आता, ऐसे एक्टर्स को बतौर कंटेस्टेंट शामिल किया गया है. करण कुंद्रा के साथ अर्जुन बिजलानी, अंकिता लोखंडे-विक्की जैन, अली गोनी-राहुल वैद्य, रीम समीर शेख-जन्नत जुबैर जैसे कई बड़े चेहरे इस शो में नजर आने वाले हैं. इस शो के प्रमोशन के दौरान टीवी9 हिंदी डिजिटल के साथ की खास बातचीत में करण कुंद्रा ने कहा कि वैसे तो उन्हें खाना बनाना नहीं आता, लेकिन फिर भी पहले एपिसोड की शूटिंग के समय वो अपनी गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश के लिए ‘लड्डू’ बनाकर घर ले गए थे.
करण ने कहा, “मैंने इससे पहले कभी भी खाना नहीं बनाया है. लेकिन इस शो में मैं अर्जुन के साथ मिलकर कुकिंग करने की कोशिश कर रहा हूं. मेरा सौभाग्य है कि इस शो में अर्जुन मेरे पार्टनर हैं. और उन्हें कुकिंग की थोड़ी-बहुत जानकारी है. इसलिए हम जो भी बनाते हैं, वो खाने लायक तो बन जाता है.” तेजस्वी के लिए आप कौनसी डिश बनाना चाहेंगे? ये पूछे जाने पर करण ने हंसते हुए कहा कि मैं चाहता हूं कि तेजस्वी ये शो देखें, ताकि आगे से मुझसे कोई उम्मीद न रखें. लेकिन पहले एपिसोड की शूटिंग में हमने ‘लड्डू’ बनाया था. और वो अपने हाथों से बना हुआ लड्डू मैं उसके लिए लेकर गया था.
लड्डू बनाने में लगती हैं बहुत मेहनत
करण ने कहा, “मुझे तो पहली बार पता चला कि एक लड्डू बनाने के लिए कितनी मेहनत लगती है. हम तो एक लड्डू उठा लेते हैं, आधा खाते हैं, आधा वैसे ही रख देते हैं. लेकिन जब मैंने देखा कि उसमें बूंदी बनानी पड़ती है, उसे इकट्ठा करना पड़ता है, काफी मुश्किल था. आमतौर पर हम हमेशा बोलते हैं, यार..खाना ही तो बनाना है, जल्दी बनाओ, लेकिन आगे से ये तो कभी नहीं कहेंगे. क्योंकि अब पता चल गया है कि खाना बनाने में कितनी मेहनत लगती है.”