Exclusive : जहां लोगों के घर में नहीं है टीवी, वहां भी पहुंचा केबीसी…क्या हॉटसीट पर बैठे बंटी वाडिवा बनेंगे करोड़पति?

साल 2020 से अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति’ के साथ जुड़े हुए हैं. स्टार प्लस के साथ शुरू हुए इस शो का सफर अब सोनी टीवी के साथ आगे बढ़ रहा है. ये एक ऐसा क्विज रियलिटी शो है, जिसने मिडल क्लास परिवार के दिल में बड़े सपने देखने की उम्मीद जगाई. आज यानी 4 सितंबर को ऑन एयर होने वाले कौन बनेगा करोड़पति 16 के एपिसोड में आप कुछ ऐसा देखने वाले हैं, जो इस शो के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ था. जिस इलाके में लोगों के पास टीवी भी नहीं है, उस इलाके के आदिवासी समाज के बेटे बंटी वाडिवा इस एपिसोड में अमिताभ बच्चन के सामने वाली हॉटसीट पर बैठेंगे.
अब आगे बंटी वाडिवा और उनकी किस्मत तय करेगी कि वो इस शो से एक करोड़ रुपये जीत पाते हैं या नहीं. लेकिन सोनी टीवी के शेयर किए एक वीडियो में ये दिखाया गया है कि अमिताभ बच्चन, बंटी से एक करोड़ रुपये के लिए सवाल पूछ रहे हैं. दरअसल एक करोड़ के सवाल तक पहुंचने के बाद भी आगे का रास्ता कंटेस्टेंट के लिए काफी मुश्किल होता है. अगर वो एक करोड़ के लिए पूछे गए सवाल का गलत जवाब देते हैं, तो उन्हें 1 करोड़ से सीधे 3 लाख पर आना पड़ता है. ऐसे में कई बार सही जवाब पता होने के बावजूद रिस्क लेने की जगह कंटेस्टेंट 50 लाख लेकर शो क्विट करने का फैसला लेते हैं.

Apne gyaan se apni zindagi badalne aaye Banti Vadiva, kya Crorepati ban payenge?
Dekhiye #KaunBanegaCrorepati, 4th September raat 9 baje sirf #SonyEntertainmentTelevision par.@SrBachchan#KBConSonyTV #KBC16 #KBCisback #KBC2024 #JawaabTohDenaHoga pic.twitter.com/OaSY58JTA7
— sonytv (@SonyTV) September 2, 2024

गांव वालों की खास प्लानिंग
बंटी वाडिवा केबीसी के अपने सफर से बेहद खुश हैं. टीवी9 हिंदी डिजिटल के साथ की एक्सक्लूसिव बातचीत में उन्होंने बताया कि कैसे उनका पूरा गांव उनके केबीसी जैसे शो में शामिल होने की खबर से ही बहुत एक्साइटेड हैं. वो बोले, “हमारे गांव में ज्यादा लोगों के पास टीवी नहीं है और जिनके पास टीवी है उनके पास सोनी टीवी जैसे महंगे चैनल का पैकेज नहीं हैं. लेकिन मुझे केबीसी के बारे में पता था. मैंने इस शो के कुछ एपिसोड देखे थे. गांव में सब को इस शो के बारे में पता है, जब मेरा एपिसोड ऑन एयर होगा, तब चौराहे पर गांव वाले सब बड़ी स्क्रीन लगाने वाले हैं, ताकि हर कोई ये शो देख पाए और सब मिलकर मेरा एपिसोड देखेंगे.”

พบกับ Banti Vadiva จะเปลี่ยนชีวิตของเธอด้วยการถามคำถาม 1 ล้านรูปีหรือไม่ติดตามชม #KaunBanegaCrorepati วันพุธที่ 4 กันยายน 22:30 น. (Thai) (21:00 น. Indian) ทาง #SonyEntertainmentTelevision Cr. @SonyTV @SrBachchan @babubasu @SPNStudioNEXT #JawaabTohDenaHoga #KBC16 #KBCOnSonyTV pic.twitter.com/Bz43LqdyMR
— Nuttamon Jitjumnong (@NuttamonJi25670) August 31, 2024

260 रुपये से सीधे करोड़पति?
बंटी ने आगे बताया कि मेरे बैंक खाते में सिर्फ 260 रुपये थे. लेकिन अब हमारे अच्छे दिन आ गए हैं. मेरा पूरा परिवार खुश है. दरअसल मैं ही नहीं हमारे गांव में हर कोई पढ़ना चाहता है. लेकिन हमारे गांव में 12वीं के बाद आगे की पढाई के लिए शहर जाना पड़ता है. वहां से हर दिन हम अपने गांव नहीं आ सकते और शहर में रहकर पढ़ाई करना बहुत महंगा है. लोग इतना पैसा नहीं खर्च कर सकते और इसलिए इच्छा होने के बावजूद वो अपने बच्चों को आगे नहीं पढ़ा पाते. अब क्या एक करोड़ जीतकर बंटी वाडिवा अपने गांववालों की उम्मीद पर खरा उतर पाते हैं या नहीं, ये देखना दिलचस्प होगा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *