Exclusive: निभाया था साउथ सुपरस्टार यश के बचपन का किरदार, अब बन गए हैं डांस दीवाने 4 के विनर
गौरव शर्मा के साथ बैंगलोर के नितिन एन जे ने ‘डांस दीवाने 4’ की ट्रॉफी अपने नाम कर दी है. टीवी9 हिंदी डिजिटल के साथ की खास बातचीत में नितिन ने बताया कि ‘डांस कन्नड़ डांस’ जीतने के बाद मेरे गुरु राजू सर ने सलाह दी कि मुझे अब एक नेशनल रियलिटी शो भी करना चाहिए, क्योंकि ये शो रीजनल शो से बहुत मुश्किल और चैलेंजिंग होते हैं. और इनसे मुझे बहुत कुछ सीखने का मौका भी मिलेगा. तब माधुरी दीक्षित मैम के ‘डांस दीवाने’ के लिए ऑडिशन हो रहे थे. मैंने भी इस शो के लिए ऑडिशन दिया. और उन्होंने मुझे सेलेक्ट कर दिया.
भले ही नितिन बतौर डांसर दो रियलिटी शो जीत चुके हैं. लेकिन उन्हें भविष्य में एक अच्छा एक्टर बनना है. उन्होंने बताया,”मैं साउथ में एक्टर बनना चाहता हूं. अप्पू सर यानी पुनीत राजकुमार मेरे आइडल हैं. और रॉकिंग स्टार यश के साथ मैं भविष्य में काम करना चाहता हूं. मैं उनका भी बहुत बड़ा फैन हूं”. क्या आप इससे पहले यश से मिल चुके हैं? पूछे जाने पर एक बड़ा खुलासा करते हुए नितिन ने कहा कि कन्नड़ फिल्म ‘मास्टरपीस’ में मैंने यश के बचपन का किरदार निभाया था. लेकिन अब मैं उनके साथ स्क्रीन शेयर करना चाहता हूं.
शुरुआत में हुई थी दिक्कत
नितिन ने आगे कहा कि गौरव और उनका डांसिंग स्टाइल पूरी तरह से अलग था. इसलिए जब मेकर्स ने दोनों की जोड़ी बनाई, तब वो थोड़े से नर्वस हुए थे. लेकिन एक दूसरे के साथ बात करने के बाद उन्हें समझ में आ गया कि अगर वे दोनों आपस में हाथ मिला लेते हैं, तो वो कलर्स टीवी के इस डांस रियलिटी शो की ट्रॉफी जीत सकते हैं. नितिन वो पहले डांसर हैं, जिन्होंने इस रियलिटी शो में साउथ की ‘रॉ’ डांसिंग स्टाइल को नेशनल चैनल पर पेश किया. और उनके हर परफॉर्मेंस के लिए जजों से उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन मिली.