Exclusive : मैं स्क्रीन पर गाली गलौज करने वाले किरदार नहीं करना चाहता… रितेश देशमुख का खुलासा
रितेश देशमुख वेब सीरीज ‘पिल’ से ओटीटी पर डेब्यू करने जा रहे हैं. ये सीरीज जियो सिनेमा पर रिलीज होने वाली है. ‘पिल’ एक मेडिकल क्राइम ड्रामा है. इस सीरीज में रितेश देशमुख प्रकाश चौहान का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे, जो एक फार्मा कंपनी के डिप्टी मेडिसिन कंट्रोलर हैं. आमतौर पर अपनी फिल्मों से ऑडियंस को हंसाने वाले रितेश देशमुख इस सीरीज में एक सीरियस किरदार में नजर आने वाले हैं. टीवी9 हिंदी डिजिटल के साथ की एक्सक्लूसिव बातचीत में रितेश ने बताया कि वो किस तरह के किरदार नहीं करना चाहते.
रितेश देशमुख बोले, “मैं ऐसे किरदार अवॉइड करने की कोशिश करता हूं, जहां मुझे गाली गलौज करनी पड़े. ऐसी बात नहीं है कि आगे कोई ऐसा किरदार आए, जिसमें इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करना जस्टिफाई हो, तब भी मैं वो नहीं करूंगा. शायद मैं इस बारे में सोचूं, लेकिन अब तक मैंने इस तरह के किरदार करना अवॉइड किया है और आगे भी मेरी कोशिश ये रहेगी कि मैं ऐसे किरदार न करूं. रही बात कौनसी फिल्में करनी है, तो इस बारे में मैंने कुछ पैरामीटर तय नहीं किए हैं. वक्त के हिसाब से फिल्मों के बारे में मेरी सोच बदलती जाती है.”
अगले साल 3 कॉमेडी फिल्मों में नजर आएंगे रितेश
आगे रितेश ने कहा,”जैसे की मैंने अब तक कोई गाली गलौज देने वाला किरदार नहीं किया है, क्योंकि मुझे नहीं लगा कि मुझे ऑफर हुए उन किरदारों के लिए गाली देना जरूरी था. लेकिन आगे चलकर ये सोच बदल सकती है. फिलहाल मैं ऐसी फिल्में करना चाहता हूं जिनकी कहानी मेरे दिल को छू जाए और जिसे सुनकर मुझे लगे कि वाह, मजा आ गया. तब वो फिल्म करने के लिए मैं हां कह देता हूं.” अपनी आने वाली फिल्मों के बारे में बात करते हुए रितेश ने कहा कि मैं पिछले 4 सालों से कॉमेडी फिल्मों से दूर रहा हूं. लेकिन वो कोई जान-बूझकर लिया गया फैसला नहीं था. हालांकि उसकी भरपाई मैं अगले साल करने वाला हूं. हाउसफुल, धमाल और मस्ती तीनों फिल्मों की तैयारी शुरू हो चुकी है.”