Exclusive: माधुरी दीक्षित के ‘डांस दीवाने 4’ में बड़ा बदलाव, सुनील शेट्टी ने धर्मेश को किया रिप्लेस!
सुनील शेट्टी ने साल 2007 में टीवी पर रियलिटी शो ‘बिगेस्ट लूज़र जीतेगा’ को होस्ट किया था. पिछले साल, वो भारत के पहले स्पोर्ट्स रियलिटी शो ‘वॉरियर हंट’ को होस्ट करते हुए नजर आए थे. जल्द सुनील शेट्टी डांस रियलिटी शो में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले हैं.
जल्द ही कलर्स टीवी पर ‘डांस दीवाने सीजन 4’ की शुरुआत होने वाली है. माधुरी दीक्षित का ये डांस रियलिटी शो सलमान खान के ‘बिग बॉस 17’ को रिप्लेस करने वाला है. इस डांस शो को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है. कलर्स टीवी पर चले रहे सुनील शेट्टी के गानों से ये बात तो तय हो गई है कि वो इस शो को जज करने वाले हैं. लेकिन हमारे पास आपके लिए एक ऐसी खबर जिसे सुनकर आपको काफी बड़ा झटका लग सकता है. टीवी9 हिंदी डिजिटल को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ‘धर्मेश सर’ यानी धर्मेश येलांडे डांस दीवाने सीजन 4 में शामिल नहीं होंगे.
धर्मेश येलांडे ‘डांस दीवाने’ सीजन 3 का हिस्सा थे. वो माधुरी दीक्षित और तुषार कालिया के साथ मिलकर इस डांस रियलिटी शो को जज करते हुए नजर आए थे. लेकिन इस साल बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सुनील शेट्टी धर्मेश को रिप्लेस करने वाले हैं.
सुनील शेट्टी, माधुरी दीक्षित और तुषार कालिया के साथ मिलकर डांसर्स को मार्गदर्शन करते हुए नजर आएंगे. इस खबर की पुष्टि के लिए हमने सुनील शेट्टी और धर्मेश के साथ-साथ चैनल से भी संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन तीनों की तरफ से अब तक कोई जवाब नहीं आया है.
भारती-हर्ष करेंगे होस्ट
दरअसल तीन पीढ़ियों को एक साथ जज करने वाले इस शो को शुरुआत से एक डांसर, एक एक्टर या निर्देशक और एक कोरियोग्राफर का पैनल जज करता आ रहा है. लेकिन धर्मेश के आने के बाद दो कोरियोग्राफर और एक डांसर इस शो को जज कर रहे थे. सुनील शेट्टी के आने के बाद अब फिर एक बार डांस दीवाने अपने पुराने फॉर्मेट में लौट आया है. कॉमेडियन भारती सिंह अपने पति हर्ष लिंबाचिया के साथ मिलकर इस शो को होस्ट करेंगी. पिछले दो सालों से भारती सिंह और हर्ष ये शो होस्ट कर रहे हैं.