Exclusive: किरण राव ने बताया, तलाक के बाद भी वो आमिर खान से साथ इतनी सहज कैसे हैं?

तीन साल पहले आमिर खान और किरण राव का तलाक हो चुका है. लेकिन तलाक के बाद भी वे एक-दूसरे को अपना परिवार मानते हैं. हाल ही में आमिर खान की बेटी आयरा की शादी में किरण राव अपनी फैमिली के साथ शामिल हुई थीं. खान एंड फैमिली की आपसी बॉन्डिंग को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ‘मॉडर्न इंडियन फैमिली’ का टैग भी दिया. हाल ही में जब ‘लापता लेडीज’ के प्रमोशन के दौरान फिल्म की निर्देशक किरण राव से मिलने के मौका मिला, तब हमने उन्हें ‘मॉडर्न इंडियन फैमिली’ की बॉन्डिंग का राज पूछ डाला. तो पढ़ें किरण राव ने आमिर खान और परिवार के साथ उनके रिश्ते को लेकर क्या कहा है.

किरण राव ने कहा, “सच कहूं तो मुझे आमिर और उनके परिवार के साथ मेरा रिश्ता बरकरार रखने के लिए कभी कोई खास कोशिश नहीं करनी पड़ी. शायद मैं खुशकिस्मत हूं कि जो परिवार मुझे शादी के बाद मिला, वो इतना प्यारा है कि अलग होने के बाद भी मुझे इन रिश्तों को जोड़कर रखने के लिए अलग से मेहनत नहीं करनी पड़ रही है. मुझे यकीन है कि ये रिश्ते अब जिंदगी भर मेरे साथ रहेंगे. दरअसल आमिर के साथ मेरा रिश्ता शुरुआत से ही नेचुरल है. इस रिश्ते में कभी कोई बहुत ज्यादा कोशिश नहीं हुई. हम पहले काम साथ में करते थे और अब भी वो काम जारी है. अलग होने के बाद भी हम साथ में काम कर कर रहे हैं.”

अलग होने के बाद भी नहीं टूटे रिश्ते

आगे किरण राव ने कहा, “आज भी हम एक परिवार की तरह रहते हैं. एक ही बिल्डिंग में ऊपर नीचे हमारे घर हैं. एक-दूसरे के बीच बहुत प्यार और लगाव है. सबके लिए दिल में इज्जत है. और ये दूसरों को दिखाने के लिए नहीं है. सच में हम एक-दूसरे के साथ वक्त बिताना चाहते हैं. ये सब हमने सोचकर नहीं शुरू किया था. ये हो गया. इसे आप खुशकिस्मती कह सकते हैं या फिर फिर हमारी मैच्योरिटी. क्योंकि हम सभी को लगा कि ‘डाइवोर्स’, ‘शादीशुदा’ जैसे टैग से हमारे बीच के ये रिश्ते ज्यादा अहम हैं”

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *