छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े एंटी नक्सल ऑपरेशन का एक्सक्लूसिव Video, जिसमें ढेर हो गए 29 नक्सली
छत्तीसगढ़ के कांकेर में जिस एंटी नक्सल ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने 29 नक्सलियों को मौत के घाट उतार दिया, अब उस ऑपरेशन का लाइव वीडियो सामने आया है. वीडियो में नजर आ रहा है कि किस तरह बहादुरी दिखाते हुए सुरक्षाबलों बलों ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है.
वीडियो में सुरक्षाबलों के जवान फॉर्मेशन बनाकर नक्सलियों को घेरते हुए नजर आ रहे हैं.
एंटी नक्सल ऑपरेशन के बाद नक्सलियों से बरामद किए गए हथियारों का भी एक वीडियो सामने आया है. हैरान करने वाले इस वीडियो में नक्सलियों के पास से बरामद एके-47 के अलावा लॉन्चर भी नजर आ रहे हैं. आधुनिक हथियारों के साथ-साथ नक्सलियों से बड़ी मात्रा में आईडी भी बरामद किया गया है.
देखें नक्सल ऑपरेशन का Video
कई सीनियर नक्सली कमांडर मारे गए
बता दें कि छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव 2024 के फर्स्ट फेज की वोटिंग से पहले, सुरक्षाकर्मियों ने 16 अप्रैल को कांकेर जिले में मुठभेड़ में 29 नक्सलियों को मार गिराया. यह राज्य में अब तक की सबसे बड़ी मुठभेड़ थी, जिसमें नक्सलियों के कई सीनियर कमांडर भी ढेर हो गए. छत्तीसगढ़ में वामपंथी उग्रवाद के खिलाफ लड़ाई के अब तक के इतिहास में यह किसी एक मुठभेड़ में नक्सलियों की यह सबसे अधिक मौतें हैं.
जब्त किए गए हथियारों का Video
25 लाख का इनामी नक्सली भी ढेर
राज्य के पुलिस अधिकारियों ने बताया था कि भीषण गोलीबारी में तीन सुरक्षाकर्मी भी घायल हो गए थे. सुरक्षा बलों को इस एनकाउंटर में शंकर राव को मारने में सफलता मिली. वह दंडकारण्य डिवीजन में नक्सलियों का सबसे कड़ा और प्रभावशाली कमांडर था. शंकर राव अपने डिवीजन का मिलिट्री इंटेलिजेंस चीफ था और उसके सिर पर 25 लाख रुपये का इनाम घोषित था.
ऑपरेशन पर निकली थी संयुक्त टीम
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, जिनके पास गृह विभाग भी है, उन्होंने इस मुठभेड़ को नक्सलियों पर ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ बताया था. उन्होंने कहा था कि यह बहुत बड़ी सफलता है और इसका पूरा श्रेय हमारे बहादुर सुरक्षा कर्मियों को जाता है. बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (नक्सल ऑपरेशन) सुंदरराज पी ने कहा था, ‘मुठभेड़ मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे छोटेबेठिया पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिनागुंडा और कोरोनार गांवों के बीच हापाटोला जंगल में हुई, जब सीमा सुरक्षा बल (BSF) और राज्य पुलिस के डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) की संयुक्त टीम एक अभियान पर निकली थी’.