EXIT POLL: बंगाल-ओडिशा में बीजेपी का बढ़ा ग्राफ, 6 राज्यों में क्लीन स्वीप… एग्जिट पोल में फिर से मोदी सरकार

लोकसभा चुनाव-2024 के लिए सात चरणों में वोटिंग हुई. उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद हो चुकी है. अब इंतजार है 4 जून का जब चुनाव के नतीजे घोषित होंगे, लेकिन उससे पहले टीवी9 भारतवर्ष, POLSTRAT और PEOPLE’S INSIGHT का एग्जिट पोल आ गया है. 1 करोड़ के सैंपल साइज वाला ये एग्जिट पोल सबसे बड़ा है. एग्जिट पोल के मुताबिक, केंद्र में एक बार फिर बीजेपी की सरकार आ सकती है. बीजेपी को 311 सीटें मिलने का अनुमान है. एनडीए के खाते में 346 सीटें जा सकती हैं. वहीं, इंडिया गठबंधन को 162 सीटें मिल सकती हैं.
दक्षिण में बीजेपी कुछ खास कमाल करती तो नहीं दिख रही, लेकिन दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात जैसे राज्यों में वो क्लीन स्वीप करती दिख रही है. पश्चिम बंगाल में भी बीजेपी को फायदा होने का अनुमान है. 2019 के चुनाव में वो 18 सीटें जीत सकी थी, लेकिन 2024 के चुनाव में उसे 21 सीटें मिलने का अनुमान है. उत्तर प्रदेश में बीजेपी को ना फायदा हो रहा है और ना ही नुकसान. वो 62 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है.
जिन राज्यों में बीजेपी को फायदा होने का अनुमान है वो पंजाब, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, ओडिशा हैं. पंजाब में बीजेपी को 3, पश्चिम बंगाल में 21, तमिलनाडु में 2, असम में 11, ओडिशा में 13 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं, कर्नाटक, राजस्थान जैसे राज्यों में बीजेपी को नुकसान हो रहा है.
केंद्र में एक बार फिर से बन सकती है बीजेपी की सरकार
किन राज्यों में क्लीन स्वीप कर सकती है बीजेपी

हिमाचल प्रदेश
उत्तराखंड
छत्तीसगढ़
मध्य प्रदेश
दिल्ली
गुजरात

दक्षिण में बीजेपी को कितनी सीटें मिल रही हैं?
दक्षिण में बीजेपी को कोई खास फायदा होता नहीं दिख रहा. कर्नाटक उसका गढ़ रहा है, लेकिन इस बार के चुनाव में उसे वहां भी नुकसान होने का अनुमान है. 2019 में बीजेपी कर्नाटक में 25 सीटें जीती थी, लेकिन इस बार उसे 18 सीटें ही मिल सकती हैं. यानी उसे 7 सीटों का नुकसान हो रहा है. केरल की बात करें तो यहां कांग्रेस को 13, सीपीआई (एम) को 2, सीपीआई को 1 सीट मिल सकती है. बीजेपी का खाता इस बार यहां खुल रहा है. वो 1 सीट जीत सकती है.
तमिलनाडु में बीजेपी 2014 वाला प्रदर्सन दोहरा रही है. वो यहां पर 2 सीटें जीत सकती है. एग्जिट पोल में तमिलनाडु में बीजेपी को जिन सीटों पर जीतने का अनुमान जताया गया है, उनमें कोयंबटूर और तिरुनेलवेली है. यहां पर इंडिया गठबंधन को 39 में से 35 सीटें मिल सकती हैं वहीं एनडीए को 4 सीटें मिल सकती हैं.
एग्जिट पोल के मुताबिक, तेलंगाना में बीजेपी को 7 सीटें मिल सकती हैं. वहीं कांग्रेस को 8 और बीआरएस को एक सीट मिलने की संभावना दिख रही है. AIMIM को भी एक सीट मिलने की उम्मीद है.
बिहार में बीजेपी का हाल 2019 वाला ही
बिहार में बीजेपी का हाल 2019 के चुनाव वाला ही है. यहां उसे 17 सीटें मिल सकती हैं. जेडीयू 7 सीटों पर, लोजपा 4 सीटों पर, जीतन राम मांझी की हम पार्टी 1 सीट पर जीत दर्ज करती दिख रही है. यानी एनडीए के खाते में 29 सीटें आ रही हैं. वहीं, इंडिया गठबंधन में आरजेडी को 6 और कांग्रेस को 2 सीटें मिल रही हैं.
यूपी में बीजेपी को ना फायदा और ना ही नुकसान
यूपी में भी बीजेपी का प्रदर्शन 2019 वाला ही है. उसे इस बार भी 62 सीटें मिल सकती हैं. NDA को 66 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस के गठजोड़ वाले INDIA गठबंधन को बड़ा फायदा होता दिख रहा है. एग्जिट पोल में INDIA गठबंधन को 14 सीटें मिलती दिख रही है. वहीं बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) जीरो पर आउट होती दिख रही है. इंडिया गठबंधन में सपा को 11 और कांग्रेस को 3 सीटें मिल रही है. आरएलडी को बीजेपी के साथ आने का फायदा हुआ है. 2019 में वो एक भी सीट नहीं जीती थी, लेकिन इस बार उसे 2 सीटें मिलने का अनुमान है.
महाराष्ट्र में एनडीए को झटका
महाराष्ट्र में एनडीए को झटका मिलता दिख रहा है. एग्जिट पोल में महाराष्ट्र की 48 सीटों में से एनडीए 22, इंडिया गठबंधन 25 और अन्य को 1 सीट मिलती दिख रही है. दलीय आधार पर देखें तो बीजेपी को 18, कांग्रेस को 5, शिवसेना 4, शिवसेना उद्धव गुट को 14, एनसीपी शरद पवार गुट को 06 और 01 सीट अन्य के खाते में जाती दिखाई दे रही है.
एग्जिट पोल में एनसीपी अजित पवार गुट को एक भी सीट नहीं मिलती दिख रही है. वोट प्रतिशत की बात करें तो एनडीए को 45.03%, इंडिया गठबंधन को 41.40% और अन्य को 13.57% वोट मिलने का अनुमान है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *