Exit Poll: यूपी, बिहार से बंगाल तक…वो 35 लोकसभा सीटें जिन पर बदल सकता है गेम, कांटे की टक्कर

देश में सात चरणों में 543 लोकसभा सीटों पर मतदान संपन्न हो गये हैं. सभी की निगाहें 4 जून के चुनाव परिणाम पर टिकी हुई हैं. इससे पहले PEOPLES INSIGHT, POLSTRAT और TV9 के एग्जिट पोल सर्वे में अनुमान लगाया गया है कि फिर से केंद्र में मोदी सरकार बन सकती है. सर्वे में एनडीए को 346 सीटें, इंडिया गठबंधन को 162 सीटें और अन्य को 35 सीटें मिलने की उम्मीद है. लेकिन एक्जिट पोल के सर्वे के अनुसार उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान और पश्चिम बंगाल की लोकसभा की 35 ऐसी सीटें हैं, जिनसे गेम बदल सकता है और इन सीटों पर एग्जिट पोल में कांटे की टक्कर का अनुमान लगाया गया है.
एग्जिट पोल के अनुमान के अनुसार उत्तर प्रदेश में एनडीए 66 सीटें और इंडिया गंठबंधन को 14 सीटें मिलने की उम्मीद हैं. इनमें बीजेपी को 62, कांग्रेस को 3, सपा को 11, बसपा को शून्य, और आरएलडी को दो सीटें मिलने की उम्मीद है. पश्चिम बंगाल में बीजेपी 21, टीएमसी को 20 और कांग्रेस को एक सीट मिलने की उम्मीद है.
बिहार में बीजेपी को 17, जेडीयू को 7, एलजेपी को 4, कांग्रेस को 2, आरजेडी को 6, हम को 1 और अन्य को 3 सीटें मिलने की उम्मीद है. महाराष्ट्र में बीजेपी को 18, कांग्रेस को 5, शिवसेना (शिंदे गुट) को 4, शिवसेना (ठाकरे गुट) को 14, शरद पवार की एनसीपी को 6 सीटें मिलने की उम्मीद है. पंजाब में बीजेपी को 3, कांग्रेस को 5, आप को 3 और अन्य को 2 सीटें मिलने की उम्मीद है. इसी तरह से राजस्थान में बीजेपी 19, इंडिया गठबंधन को 5 सीटें मिलने की उम्मीद है.
UP की 6 सीटों पर कांटे की टक्कर
2024 के लोकसभा चुनाव में एग्जिट पोल सर्वे
अमेठी: एक्जिट पोल में उत्तर प्रदेश में एनडीए की बढ़त का अनुमान लगाया गया है, लेकिन यूपी की छह सीटों पर कांटे की टक्कर हो सकती है. एग्जिट पोल के अनुसार देश की हाईप्रोफाइल सीट अमेठी में कांटे की टक्कर के आसार हैं. अमेठी लोकसभा सीट के साथ गांधी परिवार का नाम जुड़ा हुआ है. इस सीट से बीजेपी ने फिर से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और कांग्रेस ने गांधी परिवार के विश्वासपात्र किशोरी लाल शर्मा को उतारा है. एग्जिट पोल का अनुमान है कि बीजेपी की उम्मीदवार को 47.02 फीसदी और कांग्रेस के उम्मीदवार को 45.50 फीसदी मत मिल सकते हैं. एग्जिट पोल के अनुसार इस सीट से फिर से स्मृति ईरानी जीतती दिख रही हैं, लेकिन जीत का अंतर मात्र 1.52 फीसदी है.
बाराबंकी: बाराबंकी लोकसभा सीट पर कांग्रेस के तनुज पुनिया, बीजेपी के राजरानी रावत और बसपा के शिव कुमार दोहरे उम्मीदवार हैं. एग्जिट पोल के अनुसार बाराबंकी में कांग्रेस उम्मीदवार को 48.37 फीसदी और बीजेपी के उम्मीदवार को 43.71 फीसदी वोट मिलने की उम्मीद है. जीत का अंतर मात्र 4.66 फीसदी का है. इस सीट से फिलहाल बीजेपी के उपेन्द्र सिंह रावत सांसद हैं. उन्होंने सपा के उम्मीदवार राम सागर रावत को पराजित किया था.
लालगंज: लालगंज लोकसभा सीट से बीजेपी ने नीलम सोनकर और सपा ने दरोगा सरोज को मैदान में उतारा है. एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी की उम्मीदवार को 41.26 फीसदी और सपा के उम्मीदवार को 41.05 फीसदी मिल मिलने की उम्मीद है. इस सीट पर जीत का अंतर मात्र 0.21 फीसदी का है. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बसपा के संगीता आजाद ने बीजेपी की नीलम सोनकर को पराजित कर जीत हासिल की थी.
अफजाल अंसारी
गाजीपुर: गाजीपुर लोकसभा सीट से सपा के आफजाल अंसारी, बीजेपी के पारस नाथ राय और बसपा के उमेश सिंह चुनाव मैदान में हैं. एग्जिट पोल के सर्वे के अनुसार इस सीट पर सपा उम्मीदवार 43.42 फीसदी और भाजपा उम्मीदवार को 41.28 फीसदी वोट मिलने की उम्मीद है. जीत का अंतर मात्र 2.14 फीसदी रहने के अनुमान है. साल 2019 में आफजाल अंसारी इस सीट से बसपा के उम्मीदवार के रूप में बीजेपी के मनोज सिन्हा को पराजित किया था. यह चुनाव वो सपा की टिकट पर लड़ रहे हैं.
फतेहपुर: फतेहपुर लोकसभा सीट से बीजेपी की निरंजन ज्योति, सपा के नरेश उत्तम पटेल और बसपा के मनीष सचान चुनाव मैदान में हैं. एग्जिट पोल के सर्वे के अनुसार बीजेपी की उम्मीदवार को 44.22 फीसदी और सपा के उम्मीदवार को 43.50 फीसदी मत मिलने की उम्मीद है. इस सीट पर हार-जीत के बीच का अंतर मात्र 0.70 फीसदी वोट का रहने का अनुमान है. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की निरंजन ज्योति ने बसपा के सुखदेव प्रसाद वर्मा को हराकर जीत हासिल की थी.
अंबेडकर नगर: अंबेडकर नगर लोकसभा सीट पर बीजेपी के रितेश पांडे, सप के लालजी वर्मा और बसपा के कमर हयात चुनाव मैदान में है. एग्जिट पोल के सर्वे के अनुसार इस सीट से बीजेपी के उम्मीदवार को जीत मिल सकती है. बीजेपी के उम्मीदवार को 44.47 फीसदी और सपा के उम्मीदवार को 40.01 फीसदी वोट मिलने की उम्मीद है. जीत-हार का अंतर मात्र 4.46 फीसदी रहने का अनुमान है. पिछले लोकसभा चुनाव में बसपा के रितेश पांडे ने बीजेपी के मुकुट बिहारी को पराजित किया था.
बिहार की सात सीटों पर फंस सकता है पेंच
Bihar Tv9 Exit Poll
वाल्मिकि नगर: वाल्मिकि नगर लोकसभा सीट से जेडी(यू) के सुनील कुमार राजद के दीपक यादव और एएसपी(केआर) के शैफी मोहम्मद मिया चुनाव मैदान में है. एग्जिट पोल के अनुसार आरजेडी के उम्मीदवार की इस सीट से जीत मिलने के आसार हैं. आरजेडी को 40.88 फीसदी और जेडी (यू) को 36.18 फीसदी मत मिलने की उम्मीद है. जीत-हार का अंतर 4.70 फीसदी का है. पिछले लोकसभा चुनाव में इस सीट पर जेडी(यू) के सुनील कुमार ने कांग्रेस के प्रवेश कुमार मिश्रा को पराजित किया था.
सीतामढ़ी: सीतामढ़ी लोकसभा सीट से आरजेडी के अर्जुन राय और जद(यू) के देवेश चंद्र ठाकुर को उम्मीदवार बनाया है. एग्जिट पोल में आरजेडी को 40.85 फीसदी और जद (यू) के उम्मीदवार को 38.84 फीसदी मल मिले हैं. जीत-हार का अंतर 2.01 फीसदी का है. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में जेडी(यू) के सुनील कुमार पिंटू ने राजद के अर्जुन राय को पराजित कर जीत हासिल की थी.
सुपौल: सुपौल लोकसभा सीट से जेडी(यू) के दिलेश्वर कामैत और राजद के चंद्रहास चौपाल उम्मीदवार हैं. एग्जिट पोल में आरजेडी के उम्मीदवार को 35.92 फीसदी और जद (यू) के उम्मीदवार को 36.4 फीसदी मत मिलने के अनुमान है. जीत-हार का अंतर 0.57 का है. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में जेडी(यू) के दिलेश्वर कामैत ने कांग्रेस के रंजीत रंजन को पराजित कर जीत हासिल की थी.
किशनगंज: किशनगंज लोकसभा सीट से कांग्रेस के मोहम्मद जावेद, जेडी(यू) के मुजाहिद आलम और एआईएमआईएम के अख्तरुल ईमान उम्मीदवार हैं. एग्जिट पोल में एआईएमआईएम को 31.04 फीसदी और कांग्रेस के उम्मीदवार को 33.08 मत मिलने के अनुमान हैं. जीत-हार का अंतर 2.04 फीसदी का है. 2019 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से कांग्रेस के मोहम्मद जावेद ने जेडी(यू) के सैयद महमूद अशरफ को पराजित किया था.
मुंगेर: मुंगेर लोकसभा सीट से जेडी(यू) के ललन सिंह और राजद की अनीता देवी महतो उम्मीदवार हैं. एग्जिट पोल के सर्वे के अनुसार आरजेडी को 38.56 फीसदी और जद (यू) को 40.56 मत मिलने के अनुमान हैं. जीत-हार का अंतर दो फीसदी का है. 2019 में जेडी(यू) के ललन सिंह ने कांग्रेस के नीलम देवी को पराजित किया था.
मधेपुरा: मधेपुरा लोकसभा सीट से जेडी(यू) के दिनेश चंद्र यादव और राजद के प्रोफेसर कुमार चंद्रदीप उम्मीदवार हैं. एग्जिट पोल में आरजेडी के उम्मीदवार को 41.69 फीसदी और जद (यू) के उम्मीदवार को 38.14 मत मिलने के आसार हैं. जीत-हार का अंतर 3.55 फीसदी का है. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में जेडी(यू) के दिनेश चंद्र यादव ने राजद के शरद यादव को पराजित किया था.
बांका: बांका लोकसभा सीट से जेडी(यू) के गिरिधारी यादव और राजद के जय प्रकाश नारायण यादव उम्मीदवार हैं. एग्जिट पोल करे अनुसार आरजेडी के उम्मीदवार को 39.01 फीसदी और जेडी(यू) के उम्मीदवार को 39.28 फीसदी मत मिलने की उम्मीद है. जीत-हार का अंतर 0.27 फीसदी का है. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में जेडी(यू) के गिरिधारी यादव ने राजद के जय प्रकाश नारायण यादव को पराजित किया था.
महाराष्ट्र की इन सीटों पर हार-जीत का है बहुत कम अंतर

महाराष्ट्र में मुंबई दक्षिण सीट पर एसएस(यूबीटी) के अरविंद सावंत और एसएचएस के यामिनी जाधव उम्मीदवार हैं. एग्जिट पोल के अनुसार एसएस(यूबीटी) को 47.25 फीसदी और एसएचएस को 43.16 फीसदी मत मिलने की उम्मीद है. जीत-हार का अंतर 3.89 फीसदी का है. नांदेड़ लोकसभा सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार को 43.76 फीसदी और कांग्रेस के उम्मीदवार को 42.12 फीसदी मत मिलने के अनुमान हैं. जीत-हार का अंतर 1.64 फीसदी का है. डिंडोरी लोकसभा सीट पर एनसीपी (एसपी) के उम्मीदवार को 44.48 फीसदी और बीजेपी के उम्मीदवार को 44.30 फीसदी मिलने की उम्मीद है. जीत-हार का अंतर 0.18 फीसदी का है.
मुंबई उत्तर-पश्चिम लोकसभा सीट पर एसएस (यूबीटी) के उम्मीदवार को 45.34 फीसदी और एसएस (यूबीटी) के उम्मीदवार को 43.53 फीसदी मत मिलने की उम्मीद है. जीत-हार का अंतर 1.81 फीसदी का है. रायगढ़ लोकसभा सीट पर एसएस (यूबीटी) के उम्मीदवार को 44.88 फीसदी और एनसीपी के उम्मीदवार को 42.55 मत मिलने की उम्मीद है. जीत-हार का अंतर 2.33 फीसदी का है. मवाल लोकसभा सीट पर एसएस (एसएचएस) के उम्मीदवार को 45.43 फीसदी और एसएस (यूबीटी) के उम्मीदवार को 45.08 फीसदी मत मिलने की उम्मीद है. हार-जीत का अंतर 0.35 फीसदी है.
पंजाब में इन सीटों पर कांटे की टक्कर
पंजाब में वोटिंग खत्म होने के बाद एग्जिट पोल के अनुमान सामने आ गए हैं
एग्जिट पोल के सर्वे के अनुसार पंजाब में बीजेपी को 3, कांग्रेस को 5, आप को 3 और अन्य को 2 सीटें मिलने की उम्मीद है. पंजाब के अमृतसर में कांग्रेस के उम्मीदवार को 28.04 फीसदी फीसदी और आप के उम्मीदवार को 25.82 फीसदी मत मिलने की उम्मीद है. जीत हार का अंतर 2.22 फीसदी का है. अमृतसर में कांग्रेस के उम्मीदवार को 28.04 फीसदी और आप के उम्मीदवार को 25.82 को फीसदी मत मिलने के आसार हैं. हार-जीत का अंतर 2.22 फीसदी है. फिरोजपुर में आप उम्मीदवार को 25.44 फीसदी और कांग्रेस के उम्मीदवार को 24.15 फीसदी मत मिलने के आसार हैं. हार-जीत का अंतर 1.29 फीसदी का है.
पटियाला में बीजेपी के उम्मीदवार को 29.18 फीसदी और कांग्रेस के उम्मीदवार को 24.46 फीसदी मत मिलने के आसार हैं. हार-जीत का अंतर 4.72 फीसदी रहने के आसार हैं. होशियारपुर में आप उम्मीदवार को 30.43 फीसदी और बीजेपी के उम्मीदवार को 29.02 फीसदी मत मिलने के आसार हैं. हार-जीत का अंतर 1.41 फीसदी का है. लुधियाना में कांग्रेस उम्मीदवार को 29.90 फीसदी और बीजेपी के उम्मीदवार को 25.70 फीसदी मत मिलने के आसार हैं. हार-जीत का अंतर 4.20 फीसदी का है.
राजस्थान में कांग्रेस और बीजेपी के बीच मचा है घमासान

एग्जिट पोल के अनुसार राजस्थान में बीजेपी 19, इंडिया गठबंधन को 5 सीटें मिलने की उम्मीद है. जयपुर ग्रामीण सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार को 48.07 फीसदी और बीजेपी के उम्मीदवार को 46.67 फीसदी मत मिलने की उम्मीद है. हार-जीत का अंतर 1.40 फीसदी का है. भरतपुर में कांग्रेस उम्मीदवार को 49.34 फीसदी और बीजेपी के उम्मीदवार को 44.51 फीसदी मत मिलने की उम्मीद है. हार-जीत का अंतर 4.83 फीसदी का है. करौली धौलपुर मे कांग्रेस उम्मीदवार को 46.40 फीसदी और बीजेपी उम्मीदवार को 45.12 फीसदी मत मिलने की उम्मीद है. हार-जीत का अंतर 1.28 फीसदी का है.
झुंझुनू लोकसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार को 48.08 फीसदी और कांग्रेस उम्मीदवार को 44.76 फीसदी मत मिलने की उम्मीद है. हार-जीत का अंतर 3.32 फीसदी का है. अलवर लोकसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार को 47.32 फीसदी और कांग्रेस के उम्मीदवार को 46.28 फीसदी मत मिलने की उम्मीद है. हार-जीत का अंतर 1.04 फीसदी का है. गंगानगर में बीजेपी के उम्मीदवार को 47.16 फीसदी और कांग्रेस के उम्मीदवार को 45.37 फीसदी मत मिलने की उम्मीद है. हार-जीत का अंतर 1.79 फीसदी का है.
पश्चिम बंगाल में इन सीटों पर कांटे की टक्कर
पश्चिम बंगाल एग्जिट पोल.
एग्जिट पोल में पश्चिम बंगाल की कुल 42 सीटों में से 21 पर बीजेपी की जीत, 20 पर टीएमसी और एक पर कांग्रेस की जीत का अनुमान लगाया गया है. अलीपुरद्वार में टीएमसी के उम्मीदवार को 45.06 फीसदी और बीजेपी के उम्मीदवार को 41.96 फीसदी मत मिलने की उम्मीद है. हार-जीत का अंतर 3.10 फीसदी का है. बालूरघाट में बीजेपी के उम्मीदवार को 38.96 फीसदी और टीएमसी के उम्मीदवार को 38.90 फीसदी मत मिलने की उम्मीद है. हार-जीत का अंतर 0.06 फीसदी का है.
मालदा उत्तर में बीजेपी के उम्मीदवार को 31.49 फीसदी और टीएमसी के उम्मीदवार को 31.30 फीसदी मत मिलने की उम्मीद है. हार-जीत का अंतर 0.19 फीसदी का है. बैरकपुर में बीजेपी के उम्मीदवार को 42.22 फीसदी और टीएमसी के उम्मीदवार को 41.27 फीसदी वोट मिलने की उम्मीद है. हार-जीत का अंतर 0.95 फीसदी का है. बारासात में बीजेपी के उम्मीदवार को 40.62 फीसदी और टीएमसी के उम्मीदवार को 39.52 फीसदी मत मिलने की उम्मीद है. हार-जीत का अंतर 1.10 फीसदी का है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *