Exit poll से पहले आया INDIA गठबंधन का ‘exit poll’, 295 से कम नहीं होगा आंकड़ा: खरगे

लोकसभा चुनाव के लिए आखिरी चरण का मतदान खत्म होने से पहले इंडिया गठबंधन की नई दिल्ली में बैठक में कई प्रमुख फैसले लिए गए. यह बैठक कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर हुई.बैठक के बाद मल्लिकार्जुन खरगे ने बताया कि एग्जिट पोल पर बीजेपी वाले चर्चा करेंंगे और नरैटिव देने की कोशिश करेंगे. हम एग्जिट पोल की सच्चाई लोगों को बताना चाहते हैं. हम 295 सीटों से ज्यादा जीत रहे हैं, इससे कम गठबंधन की सीटें नहीं आएंगीं.
खरगे ने कहा कि सरकार तरह-तरह से एग्जिट पोल कराती है, लेकिन हमने जो सर्वे कराया है वो जनता के बीच का है. खरगे ने कहा कि कल हमने चुनाव आयोग से भी समय मांगा है, हम जाएंगे और जो हमारी आपत्तियां हैं उनके बारे में चुनाव आयोग को बताएंगे. खरगे ने दावा किया कि गठबंधन में जो भी दल शामिल हैं, सभी के नेताओं से बातचीत के बाद हमने ये आंकड़ा निकाला है. हमारा जो सर्वे है वह जनता का सर्वे है, उनका जो सर्वे है वो सरकारी सर्वे है.
ढाई घंटे तक हमने बहुत से विषय पर चर्चा की
मल्लिकार्जुन खरगे ने गठबंधन में शामिल सभी दलों के नेताओं का नाम लिया. उन्होंने कहा कि ढाई घंटे तक हमने कई मुद्दों पर चर्चा की. इस पर भी विचार किया कि मतदान वाले दिन क्या क्या मुश्किलें आ सकती हैं. खरगे ने बताया कि गठबंधन में शामिल दलों के नेताओं के साथ बातचीत करके ये तय किया गया कि मतदान के दिन हमें किस तरह से तैयार रहना है. यानी मतगणना वाले दिन हम किस तरह की बात करनी चाहिए और क्या बोलना चाहिए.
एग्जिट पोल पर भाजपा और उनके लोग चलाएंगे
खरगे ने कहा कि आज एग्जिट पोल में भाजपा चीखेगी चिल्लाएगी, इसीलिए हम लोगों करे रियलिटी बताने के लिए आए हैं. वह सरकारी एग्जिट पोल बनवाते हैं, जिसमें आंकड़े बनाते हैं बिगाड़ते हैं. हमने तय किया है कि जब तक हमारा कैडर सी फॉर्म नहीं लेगा, सारी औपचारिकताएं पूरी नहीं करेगा, सर्टिफिकेट नहीं लेगा तब तक वह मतगणना स्थल से बाहर नहीं निकलेगा. हमनें इकट्ठा होकर मेहनत की है, इसीलिए ये आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है.
कल कांग्रेस उम्मीदवारों से बातचीत करेंगे खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे रविवार को कांग्रेस मुख्यालय में वर्चुअली पार्टी के सभी उम्मीदवारों से बात करेंगे औरमतगणना की तैयारियों का जायजा लेंगे. बातचीत के दौरान खरगे कार्यकर्ताओं को जरूरी दिशा निर्देश भी देंगे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *