Exit Poll 2024 के संकेत कहें कुछ भी कहानी, आप जानें शेयर मार्केट कैसे करेगा रिएक्ट?
बीते चार लोकसभा चुनाव के परिणामों से पहले आए एग्जिट पोल का असर हर बार अगले दिन शेयर बाजार में देखने को मिला है. इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है. अगर इस बात को समझने की कोशिश करें तो इस बार एग्जिट पोल आने के बाद शेयर बाजार चार अलग—अलग तरीकों से रिएक्ट कर सकता है. पहली परिस्थिति ये है कि क्या बीजेपी को अकेले पूर्ण बहुमत आता है? दूसरी ये कि क्या बीजेपी बहुमत से नीचे और एनडीए के साथ सरकार बना सकती है? तीसरी परिस्थिति में क्या एग्जिट पोल जनादेश के त्रिशंकु रहने की ओर इशारा करता है? चौथा, क्या एग्जिट पोल में बीजेपी के विपरीत इंडिया गठबंधन को बहुमत मिल सकता है?
इन चारों ही परिस्थितियों के बारे में एक्सपर्ट्स अपने दावे कर रहे हें. इंटरनेशनल फाइनेंस फर्म यूबीएस ने भी इन चारों संभावित नतीजों के बाद शेयर बाजार पर दिखने वाले असर को समझाने की कोशिश की है. यूबीएस और एग्जिट पोल के बाद पिछले 4 लोकसभा चुनावों के डेटा और एक्सपर्ट व्यू से मिल रहे संकेतों से समझने की कोशिश करते हैं कि सोमवार या उसके बाद शेयर बाजार कैसे रिएक्ट करता है?
अगर मिलता है बीजेपी को पूर्ण बहुमत
साल 2019 में जब एग्जिट पोल में बीजेपी की जीत 300 से ज्यादा सीट पर रहने का अनुमान जताया गया था, तब शेयर बाजार में पौने चार फीसदी का उछाल देखने को मिला था. इस बार भी अगर एग्जिट पोल्स में बीजेपी को 300 या उससे ज्यादा ही सीटें मिलती हुई दिखाई देती हैं तो शेयर बाजार पॉजिटिव नोट में देखने को मिल सकता है. शेयर बाजार में स्टेबिलिटी देखने को मिलेगी और पीएसयू शेयरों में और ज्यादा तेजी देखने को मिल सकती है. शेयर बाजार के एक्सपर्ट पुनीत किनरा के अनुसार इस तरह के सिनेरियो में शेयर बाजार में सोमवार को 2 से 3 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है.
अगर बनती है एनडीए की सरकार
अगर एग्जिट पोल में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलता है, लेकिन अपने गठबंधन साथियों के साथ सरकार बनाने में सफल हो जाती है तो शेयर बाजार में मिला-जुला असर देखने को मिल सकता है. साल 2014 के एग्जिट पोल में बीजेपी को पूर्ण बहुमत करीब वोट मिले थे. वहीं एग्जिट पोल्स में एनडीए गठबंधन काफी मजबूत दिखाई दिया था. इसके बाद शेयर बाजार में एक फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली थी. पुनीत किनरा कहते हैं कि इस सिनेरियो पर शेयर बाजार के ज्यादा रिएक्ट ना करने का अनुमान है. एग्जिट पोल्स में अगर एनडीए की स्थिति बनती हुई दिखाई देती है तो सोमवार को शेयर बाजार डेढ़ से दो फीसदी तक उठ सकता है.
संसद के त्रिशंकु रहने पर
एग्जिट पोल में संसद के त्रिशंकु रहने के संकेत भी मिल सकते हैं, यानी किसी पार्टी या गठबंधन को स्प्ष्ट जनादेश नहीं मिलने की स्थिति में शेयर बाजार का रिएक्शन निगेटिव हो सकता है. पुनीत किनरा के अनुसार अगर एग्जिट पोल्स में हंग पार्लियामेंट का इशारा मिलता है तो शेयर बाजार में 1 से डेढ़ फीसदी तक की गिरावट देखने को मिल सकती है. जैसा कि 2009 के लोकसभा चुनाव के बाद आए एग्जिट पोल के बाद देखने को मिला था.
क्या सरकार बदलने का मिलेगा इशारा?
एग्जिट पोल में एक आखिरी परिस्थिति भी देखने को मिल सकती है. वो ये कि इंडिया गठबंधन को एग्जिट पोल में बहुमत मिलता हुआ दिखाई दे सकता है. ऐसे में शेयर बाजार में किस तरह का रिएक्शन देखने को मिल सकता है? इस पर पुनीत किनरा कहते हैं कि शेयर बाजार में 2 फीसदी या उससे ज्यादा की गिरावट देखने को मिल सकती है. उसका कारण बताते हुए किनरा कहते हैं कि बाजार नहीं चाहेगा कि नई सरकार पुरानी सत्ता की पॉलिसी को चेंज करे. इसका असर शेयर बाजार में देखने को मिल सकता है.
मजबूत है भारत का शेयर बाजार?
पुनीत किनरा ने कहा कि जिस तरह से इकोनॉमी के आंकड़े देखने को मिले हैं. इसके अलावा विदेशी रेटिंग एजेंसी भारत की साख में इजाफा कर रही हैं, उससे साफ है कि आने वाले दिनों में देश का बाजार काफी तेज रह सकता है. उन्होंने कहा कि सरकार किसी की भी आए, शेयर बाजार में लांग टर्म में तेजी बनी रह सकती है. तत्काल बाजार में थोड़ा बदलाव देखने को जरूर मिलेगा. उसके बाद शेयर बाजार संभल जाएगा.