Expensive and Cheap Flats : महंगे फ्लैट सस्तों से क्यों होते हैं अलग, जानिए कौन-कौन सी मिलती हैं सुविधाएं
2023 में लग्जरी अपार्टमेंट की डिमांड में 2022 के मुकाबले 112 फीसदी की तेजी देखने को मिली. नो ब्रोकर के अनुसार, लोगों के पास खर्च करने लायक पैसा अब ज्यादा है.
इसलिए वे महंगे रियल एस्टेट में निवेश कर रहे हैं. लेकिन एक लग्जरी अपार्टमेंट होता क्या है. यह कैसे एक अफोर्डेबल फ्लैट से अलग होता है? ये कुछ सवाल होते हैं जो लोगों के मन में आते हैं.
जब एक खरीदार घर खरीदने की तैयारी कर रहा होता है तो काफी रिसर्च करता है. साथ ही वह कोशिश करता है कि ज्यादा से ज्यादा पैसा बचाया जा सके. कई बार ऐसा भी होता है जब वह ये नहीं तय कर पाता कि किसी फ्लैट के लिए कितना पैसा देना ठीक होगा
या फिर किसी फ्लैट के लिए ज्यादा पैसा दिया ही क्यों जाए. आज हम आपको बताएंगे कि एक 3 बीएचके की कीमत 45 लाख और दूसरे 3 बीएचके की कीमत 45 करोड़ रुपये क्यों होती है. हम देखेंगे कि आप ज्यादा पैसा देकर क्या-क्या पा रहे होते हैं.
बड़े अपार्टमेंट्स-
कमरे भले ही दोनों 3 बीएचके में 3 ही हों लेकिन उनके साइज में जमीन आसमान का अंतर होता है. एक महंगे फ्लैट में स्पेस बहुत ज्यादा होता है, कमरे बड़े-बड़े होते हैं. साथ ही कई बार एक सर्वेंट क्वार्टर भी कॉम्पलिमेंट्री दिया जाता है.
स्टोरेज स्पेस, ऊंची छत, ज्यादा रोशनी-
एक महंगे फ्लैट में आपकी सीलिंग ऊंची मिलेगी. इससे फ्लैट के बहुत बड़े होने का आभास होता है. यह बहुत हवादार बनाए जाते हैं. इनका वैंटिलेशन एक सस्ते फ्लैट से बहुत बेहतर होता है. इसके अलावा महंगे फ्लैट्स में आपको स्टोरेज स्पेस भी बहुत बड़ा मिलता है.
सेंट्रल एसी और हीटिंग-
लग्जरी या महंगे अपार्टमेंट्स में आपको सेंट्रल एसी और सर्दियों के लिए सेंट्रल हीटिंग मिलती है. जो लोग हमेशा से सेंट्रलाइज कूलिंग और हीटिंग वाले घरों में रहे हैं उनके लिए बगैर इसके रहना मुश्किल होता है और इसलिए इनसे ज्यादा पैसा वसूला जाता है.
कुछ और फीचर्स-
स्पेस, एरिया और सेंट्रलाइज कूलिंग-हीटिंग सिस्टम के अलावा और भी कुछ चीजें होती हैं जो एक लग्जरी और अफोर्डेबल फ्लैट को अलग करती हैं. जैसे एक लग्जरी फ्लैट में आपको गार्डन गैलरी मिल सकती है. आपकी सोसाटी में जिम, स्पा और स्वीमिंग पूल जैसी सुविधाएं होती है. सिक्योरिटी का प्रंबंध बहुत चाक चौबंद होता है.