रेखा झुनझुनवाला के फेवरेट स्टॉक पर एक्सपर्ट फिदा, ₹200 के पार जाएगा भाव!
Federal Bank stock: बीते कुछ दिनों से सुस्त पड़े फेडरल बैंक के शेयर को लेकर एक्सपर्ट बुलिश नजर आ रहे हैं। घरेलू ब्रोकरेज आनंद राठी ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इसके साथ ही ब्रोकरेज का अनुमान है कि जल्द ही फेडरल बैंक के शेयर 200 रुपये के स्तर को पार करेंगे।
बता दें कि वर्तमान में फेडरल बैंक के शेयर की कीमत 166 रुपये के स्तर पर है। बीते शुक्रवार को बीएसई इंडेक्स पर इस शेयर की क्लोजिंग प्राइस 165.95 रुपये थी, जो एक दिन पहले के मुकाबले 1.22% ज्यादा है।
क्या है टारगेट प्राइस
ब्रोकरेज आनंद राठी के मुताबिक फेडरल बैंक के शेयर शॉर्ट टर्म में 202 रुपये पर जा सकते हैं। ब्रोकरेज ने कहा कि सैलरी रिवाइज संबंधित खर्चों ने फेडरल बैंक के परिचालन मुनाफे पर दबाव डाला। हालांकि, बैलेंस-शीट मजबूती से बढ़ा है और एसेट्स क्वालिटी में सुधार भी हुआ। ब्रोकरेज के मुताबिक बैंक के शेयर पर हमारा पॉजिटिव आउटलुक कायम है।
बैंक के तिमाही नतीजे
वित्त वर्ष की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही का बैंक का प्रॉफिट 906 करोड़ रुपये पर स्थिर रहा है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक ने 903 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमाया था। बैंक का पूरे वित्त वर्ष 2023-24 के लिए प्रॉफिट 24 प्रतिशत बढ़कर 3,721 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। 2022-23 में बैंक को करीब 3,011 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। जनवरी-मार्च की अवधि में बैंक कुल आय 23.42 प्रतिशत बढ़कर 6,732 करोड़ रुपये हो गई। शुद्ध ब्याज आय 15 प्रतिशत बढ़कर 2,195 करोड़ रुपये रही।
रेखा झुनझुनवाला का दांव
बता दें कि फेडरल बैंक के शेयर पर दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला का दांव है। इस दिग्गज निवेशक के पास बैंक के 3,83,11,060 शेयर हैं। यह 1.59 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। वहीं, दिवंगत पति राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में भी फेडरल बैंक के शेयर मौजूद हैं। राकेश झुनझुनवाला के पास बैंक के 2,45,00,000 शेयर या 1.02 फीसदी हिस्सेदारी हैं। यह पोर्टफोलियो भी रेखा झुनझुनवाला का ही हिस्सा है। इस तरह, रेखा के पास बैंक के 6 लाख से ज्यादा शेयर हैं।