अडानी ग्रुप के इस शेयर पर एक्सपर्ट फिदा, बोले- बंपर मुनाफे के लिए लगा दो दांव

अडानी ग्रुप के इस शेयर पर एक्सपर्ट फिदा, बोले- बंपर मुनाफे के लिए लगा दो दांव

बीते साल हिंडनबर्ग के संकट से बाहर निकलने के बाद अब अडानी ग्रुप के शयरों में पंख लग गए हैं। वहीं, ब्रोकरेज का भी भरोसा लौट रहा है। इसी कड़ी में ग्रुप की कंपनी अडानी पावर को लेकर एक्सपर्ट बुलिश नजर आ रहे हैं। अडानी पावर के शेयर को लेकर वेंचुरा सिक्योरिटीज का कहना है कि यह 700 रुपये के पार जाएगा। आइए डिटेल जान लेते हैं।

क्या है टारगेट प्राइस
वेंचुरा सिक्योरिटीज ने अडानी पावर को लेकर 22 गुना ईवी/एबिटा के आधार पर 707 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। हालांकि, यह टारगेट प्राइस अगले 24 महीनों के लिए है। इसी के साथ शेयर के लिए कवरेज भी शुरू कर दी है। वर्तमान में बीएसई पर अडानी पावर के शेयर 518.75 रुपये पर हैं। यह एक दिन पहले के मुकाबले 1.25% की गिरावट को दिखाता है।

क्या कहा ब्रोकरेज ने
वेंचुरा ने कहा कि उत्पादन क्षमताओं में वृद्धि रिन्यूएबल एनर्जी पर केंद्रित होने के साथ, मांग और आपूर्ति का बैलेंस भी ग्रोथ के संकेत देता है। ब्रोकिंग फर्म ने कहा कि सबसे बड़ी प्राइवेट नेट थर्मल पावर कंपनी के रूप में अडानी पावर ने खालीपन को भरने के लिए क्षमता विस्तार योजनाओं पर सही ढंग से काम किया है। वर्तमान में अडानी पावर की कैपिसिटी 15.2 गीगावॉट है और अतिरिक्त 1.6 गीगावॉट निर्माणाधीन है, जो भारत की 214 गीगावॉट की कुल ताप विद्युत उत्पादन क्षमता का 7.1 प्रतिशत है। कंपनी की कैपिसिटी वित्त वर्ष 2021 में 12.4 गीगावॉट से 5 प्रतिशत सीएजीआर से बढ़कर वित्त वर्ष 2023 के अंत में 13.6 गीगावॉट हो गई है और वित्त वर्ष 2027 तक 16.8 गीगावॉट से अधिक तक पहुंचने की उम्मीद है।

वेंचुरा को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2023-26 में अडानी पावर का राजस्व सालाना 7 फीसदी की दर से बढ़कर 47,000 करोड़ रुपये और एबिटा 12 फीसदी की दर से बढ़कर 14,080 करोड़ रुपये हो जाएगा। इस अवधि के दौरान अडानी पावर के लिए एबिटा मार्जिन में 400 आधार अंकों का विस्तार होने की उम्मीद है।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *