Explainer : शेयर बाजार में क्यों आ रही भारी गिरावट, अमेरिका, चीन ही नहीं ये भी हैं बड़े कारण

लगातार तीसरे दिन शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है. मंगलवार के बाद से सेंसेक्स में करीब 1.70 फीसदी यानी 1400 से ज्यादा अंकों की गिरावट देखने को मिल चुकी है. इस गिरावट के पीछे कई लोग अमेरिका और चीन के खराब इकोनॉमिक आंकड़ों को मानकर चल रहे हैं. ये दोनों ही कारण इस गिरावट के पीछे हैं. लेकिन शेयर बाजार में गिरावट के पीछे सिर्फ यही दो कारण अहम नहीं है. इस गिरावट के पीछे अहम कारण शेयर बाजार का हाई वैल्यूएशन है. जिसकी वजह से निवेशकों की ओर से बिकवाली की जा रही है. बुधवार से पहले शेयर बाजार में लगातार 14 दिनों तक की तेजी देखने को मिली थी.
वहीं दूसरी ओर रुपए में गिरावट और डॉलर इंडेक्स का एक बार फिर से स्ट्रांग होना भी शेयर बाजार में दबाव बना रहा है. डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड 84 रुपए पर दिखाई दे रहा है. एशिया में भारतीय रुपए को सबसे कमजोर करेंसीज में से एक गिना जा रहा है. ऐसे में शेयर बाजार में गिरावट का एक अहम कारण ये भी है.
इसके अलावा सितंबर के महीने में विदेशी निवेशकों की बिकवाली साफ देखने को मिल रही है. जिसका असर भी बाजार पर साफ दिखाई दे रहा है. वहीं अगले एक हफ्ते महंगाई के आंकड़ें आने वाले हैं. अगस्त महीने का डाटा वैसे नहीं रहने वाला है, जैसा जुलाई के महीने में देखने को मिला. सबसे बड़ा फैक्टर फूड इंफ्लेशन रहने वाला है जो लगातार ऊंचाई पर है. आइए आपको भी शेयर बाजार में गिरावट के तमाम कारणों के बारे में चर्चा करते हैं…
ये है शेयर बाजार में गिरावट के प्रमुख कारण

शेयर बाजार में मुनाफावसूली : इस सप्ताह बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली शुरू होने से पहले, बाजार में 14 दिनों तक तेजी रही थी. शेयर बाजार मौजूदा समय में ओवरवैल्यूड देखने को मिल रहा है. जिसकी वजह से बाजार में निवेशकों की ओर से मुनाफावसूली देखने को मिल रही है. एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज की सीनियर इक्विटी रिसर्च एनालिस्ट सीमा श्रीवास्तव ने कहा भारतीय शेयर बाजार में जरूरत से ज्यादा खरीदारी की गई. इसलिए मौजूदा सेलऑफ को केवल मुनाफावसूली के रूप में लिया जाना चाहिए.
रुपए में गिरावट : वहीं दूसरी ओर भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले काफी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. मौजूदा समय में रुपया डॉलर के मुकाबले 84 के लेवल के आसपास दिखाई दे रहा है.ये भी एक वजह है कि शेयर बाजार में गिरावट देखी जा रही है. बीते 15 दिनों में रुपए में रुपए में 0.13 फीसदी की गिरावट देखने को मिल चुकी है. अगर बात मौजूदा साल की बात करें तो रुपए में 1 फीसदी की गिरावट देखने को मिल चुकी है.
डॉलर इंडेक्स में सुधार : दूसरी ओर डॉलर इंडेक्स में सुधार देखने को मिल रहा है. वैसे बीते एक महीने में 2.12 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं एक साल में डॉलर इंडेक्स में करीब 4 फीसदी की गिरावट देखने को मिल चुकी है. जानकारों की मानें तो डॉलर अपने आपको रीबाउंड करने की कोशिश कर रहा है. यही वजह है कि शेयर बाजार में गिरावट का दौर देखने को मिल रहा है. आंकड़ों के अनुसार मौजूदा समय डॉलर इंडेक्स 101 के लेवल पर कारोबार कर रहा है.
विदेशी निवेशकों की बेरुखी : वहीं दूसरी ओर बीते एक हफ्ते या यूं कहें ​कि मौजूदा महीने में विदेशी निवेशकों की बेरुखी साफ देखने को मिल रही है. आंकड़ों के अनुसार गुरुवार को विदेशी निवेशक भारत के शेयर बाजार से अपना पैसा निकाला. एक दिन पहले विदेशी निवेशकों ने 688.69 करोड़ रुपए की बिकवाली की. वैसे मौजूदा महीने में विदेशी निवेशक शेयर बाजार में 11,882 करोड़ रुपए का निवेश कर चुके हैं.
यूएस फेड मीटिंग : प्रोफिटमार्ट सिक्योरिटीज के रिसर्च हेड अविनाश गोरक्षकर ने कहा कि ?बाजार में गिरावट का प्रमुख कारण इस महीने होने वाली यूएस फेड बैठक में ब्याज दर में कटौती की घोषणा को लेकर अनिश्चितता है। यदि यूएस फेड 25 बीपीएस दर में कटौती की घोषणा करता है, तो बाजार इस फैसले से खुश नहीं होगा. वहीं 50 बेसिस प्वाइंट की कटौती शेयर बाजार में नई जान फूंक सकती है.
अमेरिकी जॉब डाटा : प्रॉफिटमार्ट सिक्योरिटीज के अविनाश गोरक्षकर ने कहा कि जुलाई में अमेरिकी नौकरी के अवसर गिरकर साढ़े तीन साल के निचले स्तर पर आ गए हैं, जिससे अमेरिकी लेबर मार्केट में मंदी आ गई है। जो कि भारत सहित दुनिया के तमाम शेयर बाजारों में गिरावट का दौर देखने को मिल रहा है.
अमेरिका में महंगाई का डर : अमेरिकी लेबर मार्केट में मंदी की आशंका ने अमेरिकी महंगाई की चिंता का डर फिर से बढ़ा दिया है, जो यूएस फेड को दर में कटौती के अपने फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए मजबूर कर सकता है। भले ही वे अपने नरम रुख के साथ चलते हैं, बाजार को डर है कि यूएस फेड रेट में कटौती 25 बीपीएस से अधिक नहीं हो सकती है.

शेयर बाजार में भारी गिरावट
शुक्रवार को शेयर बाजार में सुबह से भारी गिरावट देखने को मिल रही है. कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स में 1055.88 अंकों की गिरावट आ चुकी है. बीएसई के आंकड़ों के अनुसार सुबह शेयर मामूली गिरावट के साथ 82,171.08 अंकों पर ओपन हुआ और 81,145.28 अंकों के साथ दिन के लोअर लेवल पर पहुंच गया. जबकि बीते तीन दिनों में सेंसेक्स 1400 से ज्यादा अंकों की गिरावट देखने को मिल चुकी है. दूसरी ओर निफ्टी में भी गिरावट देखी जा रही है. कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी में 300 से ज्यादा अंकों तक की गिरावट देखने को मिल चुकी है. मौजूदा समय में निफ्टी 288 अंकों की गिरावट के साथ 24,858 अंकों पर कारोबार कर रही है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *