Explainer: मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक से मिनटों में होगा घंटों का सफर…जानें किन-किन गाड़ियों को होगी परमिशन?

Explainer: मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक से मिनटों में होगा घंटों का सफर…जानें किन-किन गाड़ियों को होगी परमिशन?

भारत का सबसे लंबा समुद्री पुल मुंबई में बनकर तैयार हो गया है. प्रधानमंत्री मोदी इसका उद्घाटन कल यानी 12 जनवरी को करेंगे. मुंबई के ट्रांस हार्बर लिंक को देखकर आप लंदन ब्रिज भूल जाएंगे. इस ट्रांस हार्बर लिंक से घंटों का सफर मिनटों में हो जाएगा. मगर भारत के इस लंबे समुद्री पुल पर सभी गाड़ियां नहीं चल पाएंगी, कुछ ही गाड़ियों को चलने की परमिशन है. 22 किलोमीटर लंबे पुल से दक्षिण मुंबई से नवी मुंबई की दूरी तय करने में अब महज 20 मिनट समय लगेगा. आइए आपको हार्बर लिंक की सभी डिटेल्स बताते हैं.

मुंबई पुलिस के मुताबिक, मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक MTHL पर चार पहिया वाहनों के लिए मैक्सिमम स्पीड 100 किमी प्रति घंटे होगी, जबकि मोटरबाइक, ऑटोरिक्शा और ट्रैक्टर को समुद्री पुल पर चलने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

अटल सेतु होगा नाम

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा है कि एमटीएचएल, जिसे पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर अटल सेतु के नाम से भी जाना जाता है, का उद्घाटन 12 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा. एक अधिकारी के मुताबिक, इस मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक पर कार, टैक्सी, हल्के मोटर वाहन, मिनीबस और टू-एक्सल बसों जैसे वाहनों की गति सीमा 100 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. उन्होंने कहा कि पुल की चढ़ाई और उतरने के वक्त गाड़ियों की गति सीमा 40 किमी प्रति घंटे तक सीमित रहेगी.

18,000 करोड़ रुपए की लागत से बनी मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक यानी यह पुल मुंबई के सेवरी से शुरू होती है और रायगढ़ जिले के उरण तालुका के न्हावा शेवा में समाप्त होती है.

किन गाड़ियों को नहीं मिलेगी एंट्री

मुंबई की ओर जाने वाले मल्टी-एक्सल भारी वाहनों, ट्रकों और बसों को ईस्टर्न फ्रीवे पर प्रवेश नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा कि इन वाहनों को आगे की आवाजाही के लिए मुंबई पोर्ट-सिवड़ी निकास (निकास 1 सी) का उपयोग करना होगा और गाडी अड्डा के पास एमबीपीटी रोड लेना होगा. उन्होंने कहा कि मोटरसाइकिल, मोपेड, तिपहिया वाहन, ऑटो, ट्रैक्टर, जानवरों द्वारा खींचे जाने वाले वाहन और धीमी गति से चलने वाले वाहनों के लिए कोई प्रवेश नहीं होगा. बता दें कि एमटीएचएल एक 6-लेन समुद्री लिंक है, जिसका विस्तार समुद्र पर 16.50 किलोमीटर और भूमि पर 5.5 किलोमीटर है. इसके उद्घाटन के बाद से मुंबई और नवी मुंबई के बीच की दूरी केवल 20 मिनट में तय हो सकेगी, जो कि अब तक 2 घंटे लगते हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *