Face Cleaning Mistake: फेस वॉश करते समय अक्सर होती हैं ये गलतियां, जानें सही तरीका
फेसवॉश केवल सुंदरता बढ़ाने के लिए जरूरी नहीं है बल्कि ये पर्सनल केयर और हाईजीन से जुड़ा मामला भी है। अक्सर लोग रोजमर्रा की लाइफ में छोटी-छोटी गलतियां चेहरा साफ करते वक्त करते हैं। जिसकी वजह से ही उनके चेहरे पर डलनेस, डेडस्किन, ब्लैकहेड्स, एक्ने जैसी समस्या होने लगती है। जब भी चेहरा साफ करना हो तो ध्यान रखें कि इससे स्किन को नुकसान ना हो। अगर स्किन को नुकसान होगा तो स्किन प्रॉब्लम भी बढ़ेगी। तो चलिए जानें कौन सी वो गलतियां जिन्हें फेसवॉश के वक्त नहीं करनी चाहिए।
गर्म पानी का इस्तेमाल
सर्दियां हैं तो नहाने से लेकर मुंह धोने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल करते होंगे। लेकिन ध्यान रखें कि ये पानी गर्म नहीं होना चाहिए। अगर गर्म पानी से चेहरा साफ करेंगे तो स्किन का नेचुरल ऑयल खत्म होगा और स्किन में ड्राईनेस बढ़ेगी।
वेट वाइप्स का इस्तेमाल
घर से बाहर हैं तो चेहरे को साफ करने के लिए वेट वाइप्स का इस्तेमाल करना काफी कॉमन है। लेकिन वेट वाइप्स में काफी सारे प्रिजरवेटिव्स और फ्रेंगरेंस को मिलाय गया होता है। जो स्किन को नुकसान पहुंचा सकता है। वहीं वाइप्स से चेहरा साफ करने पर ये पूरी तरह से क्लीन नहीं होता बल्कि चेहरे पर कुछ धूल-मिट्टी के कण रह जाते हैं। और जब आप वेट वाइप्स से चेहरा पोंछकर मेकअप अप्लाई कर लेती हैं तो ये धूल-मिट्टी और गंदगी आसानी से स्किन पोर्स में चली जाती हैं। जो कि एक्ने का कारण होती है।
साबुन ना करें इस्तेमाल
माइल्ड सोप भी चेहरे की स्किन को ड्राई बनाने के लिए काफी होता है। साबुन की बजाय सही फेसवॉश का चुनाव करें. जो आपकी स्किन को सूट करे। जिसमे मॉइश्चराइजर मिला हो और स्किन को ड्राई होने या एक्स्ट्रा ऑयल प्रोड्यूस होने से रोके।
गंदा तौलिया
चेहरा पोंछने के लिए किसी भी तौलिये का इस्तेमाल करते हैं तो फौरन इस आदत को बंद कर दें। गंदे तौलिये से चेहरा साफ करने पर बैक्टीरिया और डर्ट स्किन में ट्रांसफर हो जाते हैं। हमेशा फेस क्लीन करने के लिए अलग टॉवेल रखें। जो हमेशा साफ हो और हाथ पोंछने या नहाने के काम ना ली जाती हो।