Facebook और Instagram की सर्विस बहाल, डेढ़ घंटे से ज्यादा समय तक सर्वर रहा डाउन
डेढ़ घंटे से ज्यादा डाउन रहने के बाद फेसबुक और इंस्टाग्राम की सर्विस बहाल हो गई है. दुनिया भर में मेटा के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ठप हो गए थे, लेकिन अब इनकी सर्विस को रीस्टोर कर लिया गया है. रात करीब साढ़े आठ बजे से फेसबुक और इंस्टाग्राम में गड़बड़ी देखी गई, जिसके बाद फेसबुक और इंस्टाग्राम यूजर्स के अकाउंट अपने आप लॉगआउट हो गए. हालांकि, अब मेटा की सर्विस नॉर्मल हो गई है.
मेटा के अलग-अलग प्लेटफॉर्म डउन होने पर कंपनी के स्पोक्सपर्सन एंडी स्टोन ने कहा था कि हमें पता है कि लोगों को हमारी सर्विस का इस्तेमाल करने में दिक्कत हो रही है. हम इसे ठीक करने में लगे हुए हैं. हालांकि, अब कंपनी ने गड़बड़ी पर काबू पा लिया है और मेटा के सर्वर चालू हो गए हैं.