Facial At Home: घर में ही चेहरे की रंगत निखर जाएगी, ऐसे करें दूध से फेशियल
फीकी और डल हो चुकी स्किन को निखारने के लिए महिलाएं अक्सर पार्लर जाती है। लेकिन हर बार पार्लर में हजारों खर्च करने का बजट नही है तो घर में ही बिल्कुल आसान तरीके से फेशियल किया जा सकता है।
दूध से स्किन पर चमक लाना आसान है। बस इसी की मदद से तीन स्टेप में करें दूध से फेशियल।
स्क्रब और क्लीजिंग करें दूध से
दूध में मौजूद लेक्टिक एसिड स्किन को ग्लो देने में करता है। साथ ही अनइवन टोन और चेहरे पर दिख रहे काले पैच को हटाने में लैक्टिक एसिड मदद करता है। दूध की मदद से स्किन पर लैक्टिक एसिड पहुंचता है। स्क्रब और क्लीजिंग के स्टेप को पूरा करने के लिए आधा कप दूध लें।
साथ में एक चम्मच महीन सूजी को मिक्स करें। इसमे एक चौथाई हल्दी पाउडर मिला लें। इन तीन चीजों को मिलाकर पेस्ट तैयार करें।
चेहरे को पानी से वॉश करें और चेहरे पर तैयार स्क्रब लगाएं। 20 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर हल्के हाथों से मसाज करके पानी से धो लें।