Facial Hair Removal Tips: खत्म हो गया पार्लर का झंझट, इन तरीकों से हटाएं फेशियल हेयर

कई लड़कियों को हर महीने पार्लर जाकर अपना चेहरा क्लीन करना पड़ता है. ये प्रोसेस महंगा होने के साथ साथ पेनफुल भी है. इससे छुटकारा पाने के लिए लड़कियां कई रेमेडी तलाशती हैं, लेकिन इससे उन्हें कोई लांग टर्म फायदा नहीं मिलता है.

चेहरे के अनचाहे बाल हटाने के लिए थ्रेडिंग, वैक्सिंग और बाजार में कई ट्रीटमेंट उपलब्ध हैं. लेकिन ये सारे उपाय भी कुछ ही वक्त के लिए कामयाब रहते हैं. हम यहां आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बता रहे हैं जिससे आप बिना दर्द के आसानी से घर बैठे फेशियल हेयर हटा सकती हैं.

हल्दी का पेस्ट लगाएं

स्किन केयर रूटीन में हल्दी सबसे उपयोगी साबित होती है. चेहरे से अनचाहे बाल हटाने के लिए आप हल्दी और दूध मिलाकर पेस्ट तैयार कर सकते हैं. इस पेस्ट को आप आप चेहरे के उस हिस्से पर लगाएं जहां से बालों को हटाने हो. जब ये सूख जाए तो हाथों से रगड़ कर इसे हटा लें. दरअसल, हल्दी में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं जिस वजह से इसे स्किन केयर में जरूर शामिल किया जाता है.

बेसन के साथ गुलाब जल

बेसन और गुलाब जल को मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें. इस पेस्ट को आप चाहें तो सिर्फ उस हिस्से में लगाएं जहां से आपको बाल हटाना है या फिर आप इसे पूरे चेहरे पर भी लगा सकते हैं. चेहरे के अनचाहे बाल हटाने के साथ इससे रंग भी निखरेगा. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर सूखने दें, जब पेस्ट सूख जाए तो हल्के हाथों से रगड़कर इसे छुड़ा लें.

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *