लखनऊ के विस्तारित इलाकों में मिलेंगी सुविधाएं, स्मार्ट प्रोजेक्ट्स समय से होंगे पूरे
प्रदेश सरकार की ओर से पेश किए गए बजट में राजधानी लखनऊ को भी अप्रत्यक्ष रूप से कई सुविधाएं मिलने जा रही हैैं। जिसमें मुख्य रूप से स्मार्ट प्रोजेक्ट्स का समय से पूरा होना, सस्ते आवास, विस्तारित एरियाज में पब्लिक से जुड़ी सुविधाओं को डेवलप किया जाना, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था इत्यादि बिंदु शामिल हैैं।
इसका सीधा फायदा राजधानी की जनता को मिलेगा।
एलडीए भी कराएगा विकास कार्य
प्रदेश सरकार की ओर से शहरों के विस्तारीकरण पर विशेष फोकस किया गया है। इसके लिए लखनऊ समेत सभी विकास प्राधिकरणों के विकास क्षेत्र एवं सिटी एरिया में अवस्थापना सुविधाओं जैसे रोड, पेयजल, जलनिकासी, लाइट्स आदि को डेवलप किया जाएगा। अवस्थापना निधि में बजट दिए जाने से अब एलडीए की ओर से अपने विस्तारीकरण एरिया में सुविधाओं को बेहतर तरीके से डेवलप किया जा सकेगा, जिसका सीधा फायदा जनता को मिलेगा। वहीं, नई टाउनशिप को लेकर भी सरकार ने अपना विजन क्लियर कर दिया है। ऐसे में एलडीए अब नई टाउनशिप प्रोजेक्ट्स और सस्ते मकानों पर फोकस करेगा।
अमृत योजना का मिलेगा लाभ
अमृत योजना 2.0 के लिए 4500 करोड़ की व्यवस्था की गई है। इसके अंतर्गत मुख्य रूप से सीवरेज लाइन, पेयजल लाइन, शुद्ध पेयजल आपूर्ति आदि की सुविधा मिलेगी। लखनऊ में भी अमृत योजना के अंतर्गत कई प्रोजेक्टस जारी हैैं। जिसमें कई वार्डों में नई पेयजल लाइन का बिछाया जाना, नई सीवरेज लाइन का बिछाया जाना और घरों से लाइनों को कनेक्ट किया जाना है। बजट की व्यवस्था होने से अब राजधानी में अमृत योजना के तहत चल रहे कार्यों में रफ्तार देखने को मिलेगी।
स्मार्टनेस पर फोकस
सरकार की ओर से प्रदेश के अन्य शहरों की स्मार्टनेस पर भी फोकस किया गया है। इसके लिए 390 से 400 करोड़ करीब बजट की व्यवस्था की गई है। स्मार्टनेस पर पिछली बार की तुलना में इस बार बजट की अधिक व्यवस्था की गई है। स्मार्टनेस के अंतर्गत शहरों में हाईटेक सुविधाओं को डेवलप किया जाएगा। लखनऊ समेत ज्यादातर शहरों में स्मार्टनेस से रिलेटेड कई योजनाएं चल रही हैं। चूंकि कई बार देखने में आता है कि प्रॉपर बजट न मिलने की वजह से स्मार्ट योजनाएं समय से पूरी नहीं हो पाती हैैं, लेकिन अब बजट मिलने से राजधानी में चल रहे स्मार्ट प्रोजेक्ट्स समय से पूरे हो सकेंगे।
रोड्स भी होंगी बेहतर
रोड्स ग्रिड योजना का लाभ राजधानी को भी मिलेगा। यहां भी वार्डों से लेकर प्रमुख मार्गों पर बेहतर रोड्स डेवलप की जाएंगी साथ ही जो नई रोड्स बनेगी, उनके आसपास ग्रीनरी का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा। नगर निगम की ओर से पहले ही 50 से अधिक नई रोड्स की कार्ययोजना तैयार की जा चुकी है और अब बजट मिल जाएगा तो इस कार्य को भी जल्द से जल्द पूरा किया जा सकेगा, जिसका सीधा लाभ पब्लिक को मिलेगा।
मिलेगी भरपूर बिजली
प्रदेश सरकार की ओर से बिजली उत्पादन क्षमता बढ़ाए जाने पर भी फोकस किया गया है। जब बिजली उत्पादन बढ़ेगा तो साफ है कि राजधानी के 12 लाख से अधिक उपभोक्ताओं को भी भरपूर बिजली मिलेगी। उत्पादन बढ़ने से भीषण गर्मी में उपभोक्ताओं को ट्रिपिंग इत्यादि समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।